रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर लिमिटेड कंपनी का आईपीओ 10 मई 2022 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग डे के दिन यह स्टॉक प्रति शेयर 91.90 रुपये के नुकसान के साथ बंद हुआ था। इसका इश्यू प्राइस 542 रुपये था और लिस्टिंग डे के दिन यह 450.10 रुपये पर बंद हुआ था, लेकिन रेनबो अब तेजी के आकाश पर इंद्रधुनष बनकर छा गया है। अब यह 303.90 रुपये उछल कर 845.90 रुपये पर पहुंच गया है।
पिछले 5 दिन में रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर लिमिटेड का शेयर 21 फीसद से अधिक उछला है। वहीं, एक महीने में इसने 23 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। छह महीने में यह 87 फीसद से अधिक की उड़ान भर चुका है।
52 आईपीओ लिस्टिंग डे के दिन उछले
बीएसई पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक इस साल अब तक 69 आईपीओ आ चुके हैं। इनमें से 58 अपने इश्यू प्राइस से ऊपर लिस्ट हुए और 11 आईपीओ के निवेशकों को लिस्टिंग डे के दिन ही नुकसान उठाना पड़ा। इनमें 52 आईपीओ लिस्टिंग डे के दिन उछाल दर्ज किए और 17 को नुकसान उठाना पड़ा।