.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 9 नवंबर से एक बार फिर स्कूल शुरू किए जाने की घोषणा की है। साथ ही पूरी क्षमता के साथ सरकारी ऑफिस चलेंगे। सभी सरकारी कर्मचारियों को अब ऑफिस जाना होगा। फेज 4 का सभी प्रतिबंध को हटा दिया गया है। हालांकि अभी भी फेज 3 के प्रतिबंध जारी रहेंगे। बीएस3 पेट्रोल जो प्राइवेट गाड़ियां हैं, उन पर फेज 3 के तहत प्रतिबंध रहेगा, फेज 3 के तहत सभी प्रतिबंध रहेगा।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि पिछले 2 दिनों से दिल्ली के अंदर प्रदूषण में तेजी के साथ सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली में लगे ग्रैप-4 के प्रतिबंधों को वापस लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर लगी रोक भी हटा दी गई है।
इसके साथ ही वर्क फ्रॉम होम के दिशानिर्देशों में संशोधन करते हुए सभी ऑफिसों को पूरी क्षमता से कार्य करने को कह दिया गया है। वहीं, दिल्ली में हाईवे, सड़क, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, पाइपलाइन, बिजली ट्रांसमिशन जैसी सार्वजनिक परियोजनाओं से संबंधित निर्माण कार्य पर लगे प्रतिबंध को भी हटा दिया गया है, लेकिन निजी निर्माण कार्यों पर लगी पाबंदी अभी जारी रहेगी।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को हाई लेवल मीटिंग की, जिसमें ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के अंतिम चरण के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को रद्द करने पर केंद्र सरकार के वायु गुणवत्ता पैनल के नए निर्देशों पर चर्चा की। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने बताया कि बैठक में प्राइमरी स्कूलों को फिर से खोलने और 50 प्रतिशत सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने के आदेश को रद्द कर करने का निर्णय लिया गया है।