प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए भरसक प्रयास करता है तथा अपने बच्चों व परिवार को हर प्रकार की सुविधा प्रदान करने व उनकी तरक्की के लिए दिन-रात मेहनत करता है, परन्तु समाज में चंद लोग ऐसे भी होते है, जो जनहित कार्यो में विशेष रूचि रखते हुए चहुमुंखी विकास करते हुए पर्यावरण के प्रति अपना कर्तव्य अदा करते है।
जैसे पौधारोपण, सार्वजनिक स्थानों पर पीने की पानी की व्यवस्था, पार्क या अन्य स्थानों पर बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करना आदि। इसी मुहिम के साथ दि भिवानी रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने सोमवार को स्थानीय सैक्टर-13 के पार्क नंबर-3 में पक्षियों के लिए दाने चुगने हेतु लोहे की बड़ी टेबल व पानी के सकोरे रखे तथा बेजुबान जानवरों के संरक्षण की तरफ कदम बढ़ाया। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान रामकिशन शर्मा, पूर्व मैनेजर बौंद धर्मबीर दहिया, सूबेदार धर्मपाल वैद, रमेश जैन, महासचिव सतवीर कौशिक, बनारसीदास, धर्मवीर दहिया, ओमप्रकाश दिनोद, डॉ. फूल सिंह ने बताया कि मनुष्य अपने खाने व पीने का प्रबंध तो स्वयं कर लेता है, परंतु पशु-पक्षियों के लिए ऐसा करना संभव नहीं है।
इस मौके पर पूर्व मैनेजर धर्मवीर दहिया ने कहा कि पशु-पक्षियों की सेवा करना मानवता का परम धर्म है। इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति का फर्ज बनता है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर बेजुबान जानवरों के लिए दाने-पानी आदि की व्यवस्था करे तथा नियमित रूप से देखभाल की जिम्मेवारी भी उठाएं।