मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर उपद्रव किया और लापरवाही का आरोप लगाकर डॉक्टरों और चिकित्सा स्टॉफ से मारपीट भी की गई।इसके साथ ही अस्पताल में तोड़फोड़ भी हुई है। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर प्राथमिकी दर्ज की है ।
उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल में लड्डन पुत्र गुड्डू निवासी किला बाजार की अचानक तबीयत खराब हो गई। जिनको लेकर परिजन जिला अस्पताल इमरजेंसी पहुंचे थे। जहां इलाज के दौरान रविवार रात दो बजे लड्डन की मौत हो गई। उसके बाद परिजनों ने हंगामा और उपद्रव शुरू कर दिया।
इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मरीज के साथ आए एक दर्जन लोगों ने ड्यूटी में तैनात डॉ अनुराग शुक्ला,फार्मासिस्ट सतीश कुमार व वार्ड बॉय लवलेश पर हमला बोल दिया और आपातकालीन वार्ड में रखी जीवन रक्षक दवाइयों को तोड़कर पूरे कक्ष में फैला दिया। कक्ष में बिजली के उपकरणों में भी उन लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की। जिससे अन्य मरीजों में अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने अस्पताल में मारपीट कर रहे हैं तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। हमले में घायल डॉक्टर अनुराग शुक्ला की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। कोतवाल राघवन सिंह ने बताया कि तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है।