फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल को पत्र भेजकर 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले ने उनका टिकट कटवाने की भी धमकी दी थी। खुद को भाजपा का पदाधिकारी बताते हुए लिखा था कि रुपये नहीं मिलने पर वह उनका टिकट कटवा देगा। पुलिस दूसरे दिन भी उसका सुराग नहीं हासिल कर सकी।
पत्र भेजने वाले ने खुद को भाजपा के अनुसांगिक संगठन का पदाधिकारी बताया था। साथ ही यह भी लिखा था कि पूर्व में सांसद के बेटे का टिकट उसने ही कटवाया था। इसी तथाकथित घटना का हवाला देकर उसने रुपये न मिलने पर सांसद का भी टिकट कटवाने की धमकी दी थी।
कर्नलगंज पुलिस दूसरे दिन भी जांच पड़ताल में जुटी रही। हालांकि आरोपी का सुराग नहीं मिल सका। इंस्पेक्टर राममोहन राय ने बताया कि जांच की जा रही है। टीमें लगाई गई हैं।
गौरतलब है कि सांसद ने तहरीर देकर बताया था कि एक नवंबर को उनके मोबाइल पर रात 10 बजे के करीब अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल रिसीव करने पर फोन करने वाले से नाम पूछा गया तो वह अपशब्द बोलने लगा।
विरोध पर जान से मारने की धमकी दी गई। साथ ही रुपयों की मांग की गई। रुपये न देने पर पूरे परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई। सांसद ने यह भी बताया कि दो महीने पहले उनके पास डाक से पत्र भेजा गया था। इसमें 50 लाख रुपये की मांग की गई थी।