शहर की सबसे बड़ी फाफामऊ सिक्स लेन सेतु परियोजना से जुड़ी सड़क का विस्तार होगा। स्टैनली रोड पर जहां यह सेतु प्रयागराज- लखनऊ मार्ग से जुड़ेगा, वहां से मंडलायुक्त कार्यालय को जाने वाले लाला लाजपत राय मार्ग को भी सिक्स लेन बनाने का निर्णय लिया गया है। एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ) की विस्तारीकरण योजना में इस सड़क को सिक्स लेन बनाने में दर्जन भर से अधिक मकान तोड़े जाएंगे। ऐसे भवनों को चिह्नित कर लाल निशान लगा दिए गए हैं। इसके बाद से प्रभावित लोगों में हड़कंप मचा है।
करीब 9.9 हजार करोड़ रुपये की लागत वाले सिक्स लेन पुल से जुड़ने वाले शहर के लाला लाजपत राय मार्ग के विस्तारीकरण की दिशा में काम शुरू हो गया है। मम्फोर्डगंज में प्रयागराज-लखनऊ मार्ग पर स्टैनली रोड से लिंक इस मार्ग का त्रिपाठी चौराहे तक करीब तीन सौ मीटर तक विस्तार किया जाएगा। इसके लिए बाईं तरफ की पटरी की ओर तो खाली जमीन मिल जा रही है, लेकिन दाहिनी पटरी की तरफ दर्जन भर से अधिक दुकानें, मकान, नर्सिंग होम, धर्मशाला और दफ्तरों की दीवारें हैं। जिन्हें हटाना या कुछ हिस्से को तोड़ना पड़ेगा। इसके लिए सर्वे के बाद एनएचएआई की ओर से लाल निशान लगा दिए गए हैं।
मंडलायुक्त कार्यालय को जाने वाले लाला लाजपत मार्ग को त्रिपाठी चौराहे तक सिक्स लेन बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए सर्वे का काम पूरा हो गया है। सेतु परियोजना के तहत ही इस सड़क को सिक्स लेन बनाया जाएगा। – नुसरुतुल्लाह, परियोजना निदेशक-एनएचएआई।