राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में आज सुबह भी प्रदूषण के कारण धुंध छाई रही। देश के कई हिस्सों में भारत मौसम विज्ञान विभाग ने भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।
मौसम विज्ञान विभाग ने 07, 09 और 10 नवंबर को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के कई स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। अगले कुछ दिनों में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि 09 नवंबर के आसपास श्रीलंका तट से दूर दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके 48 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम की ओर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों की ओर बढ़ने की संभावना है। इस वजह से तमिलनाडु, पुडुचेरी,कराईकल, केरल और माहे में भारी बारिश की संभावना है।