Search
Close this search box.

बालूघाट पर कब्जे को लेकर युवक की हत्या

Share:

बालूघाट पर कब्जे को लेकर युवक की हत्या | Udaipur Kiran : Latest News  Headlines, Current Live Breaking News from India & World

बीरभूम जिले के सिउड़ी के बंशझोर गांव में शनिवार रात बालूघाट पर कब्जे को लेकर हुए लड़ाई में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। खबर है कि रातभर इलाके में बमबाजी की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार शाम सिउडी थाना क्षेत्र के बंशझोर निवासी फैजुर खेलने गया था। लेकिन वह घर नहीं लौटा। देर रात उसका शव कब्रिस्तान से बरामद किया गया। उसके शरीर पर कई घाव थे। शुरुआत में माना जा रहा है कि युवक की धारदार हथियार से हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच घटना को लेकर बंशझोर खसपाड़ा इलाके में रात भर भारी बमबाजी होती रही। स्थानीय लोग दहशत में हैं।

पुलिस के अनुसार यह हत्या पारिवारिक कलह के कारण हुई है। हालांकि स्थानीय लोगों का दावा है कि इस घटना के पीछे बालू खदान पर कब्जे की लडाई है। स्थानीय लोगों के अनुसार मयूराक्षी नदी के बालू तट पर कब्जे को लेकर पर शेख काजल और शेख अताई गुटों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस पहले भी कई कदम उठाए थे। लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। आरोप है कि बालू के घाट पर कब्जे को लेकर शेख काजोल के पक्ष के लोगों ने शेख अस्थाई के करीबी मोफिजुर को मार डाला। रात में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इलाके में पुलिस बल तैनात है।

शेख अताई ने आरोप लगाया कि मोफिजुर को शेख काजोल के लोगों ने मारा है। उन्होंने आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news