Search
Close this search box.

अंतरिक्ष में अनियंत्रित चीन के राकेट का मलबा प्रशांत महासागर में गिरा

Share:

विदेश(वाशिंगटन): अंतरिक्ष में अनियंत्रित चीन के राकेट का मलबा प्रशांत  महासागर में गिरा - Fast Mail Hindi

अंतरिक्ष में अनियंत्रित हुए चीन के राकेट (लांग मार्च-5बी सीजेड5बी) का 23 टन मलबा प्रशांत महासागर में गिरा है। इससे किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। यह जानकारी अमेरिकी स्पेस कमांड ने दी है।

अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने इस राकेट का मलबा कई देशों में गिरने की आशंका जताई गई थी। विशेषज्ञों का कहना था कि अगर मलबा पृथ्वी पर गिरा तो भारी नुकसान होगा। राकेट गिरने का यह दो साल में चौथा मामला है।चाइना मैन्ड स्पेस एजेंसी ने 31 अक्टूबर को तियांगोंग स्पेस स्टेशन से इस राकेट को लांच किया था। चीन अब तक तीन बार अपने राकेट का मलबा अनियंत्रित तरीके से पृथ्वी पर गिराया है। चीनी स्पेस एजेंसी ने दावा किया है कि लांग मार्च 5 बी में पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश करने पर आग लग गई थी। नासा कई बार चीन के असुरक्षित अंतरिक्ष कार्यक्रम पर सवाल उठाते हुए चेतावनी जारी कर चुका है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news