पाकिस्तान से गुरुवार को प्रकाशित अधिकांश समाचार पत्रों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की चीन के राष्ट्रपति से मुलाकात की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की हैं।
अखबारों ने बताया है कि चीनी राष्ट्रपति ने कहा है कि पाकिस्तान को आर्थिक संकट से निकालने का प्रयास किया जाएगा। अखबारों ने बताया है कि 50 करोड़ युआन अर्थात 15 अरब पाकिस्तानी रुपये की अतिरिक्त मदद का भी ऐलान किया गया है। कराची सर्कुलर रेलवे के निर्माण का काम जल्द शुरू किए जाने और सीपैक प्रोजेक्ट को अफगानिस्तान तक बढ़ाने पर सहमति बनी है।
अखबारों ने इमरान खान के विरुद्ध अदालत की अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट के तल्ख रिमार्क को भी महत्व दिया है। इसमें अदालत ने कहा है कि 10 हजार लोग बुलाकर दो लाख लोगों की जिंदगी नर्क नहीं बनाई जा सकती। लोकतंत्र को मानने वाले इस तरह विरोध-प्रदर्शन नहीं करते। 25 मई की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होने देंगे।
अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जरिए इलेक्शन होने तक आजादी की तहरीक जारी रखने का ऐलान किया है। इमरान खान ने कहा है कि इस्टैब्लिशमेंट करप्शन को बुरा नहीं समझती है। उनका कहना है कि बड़ा डाकू बूट पॉलिश कर के वजीरेआजम बन गया।
अखबारों ने बाबा गुरु नानक जयंती का समारोह 6 नवंबर से शुरू होने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने बताया है कि भारत से तीन हजार सिख यात्री वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान आएंगे और उन्हें ट्रेन से ननकाना साहब ले जाया जाएगा। अखबारों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने बताया है कि अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार में कमी आने के बाद तेल की कीमतों में वृद्धि का अंदाजा लगाया जा रहा है।
अखबारों ने पाकिस्तान और विश्व बैंक के बीच 50 करोड़ डॉलर के कर्ज के संबंधित समझौता होने की खबरें दी हैं। अखबारों ने बताया कि विश्व बैंक ने खैबरपख्तूनख्वा में शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए 30 करोड़ डॉलर जबकि पंजाब में कृषि क्षेत्र में विकास के लिए 20 करोड़ डॉलर देने का ऐलान किया है। अखबारों ने ईरान के जरिए सऊदी अरब को दी जाने वाली धमकियों के बाद अमेरिका के सऊदी अरब सरकार से संपर्क करने की खबरें दी हैं। अमेरिका का कहना है कि क्षेत्र में अपने हितों और दोस्त देशों के संरक्षण के लिए हिचकिचाएंगे नहीं।
अखबारों ने दिल्ली में स्थित हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह के वार्षिक उर्स में पाकिस्तान के 150 तीर्थ यात्रियों के भाग लेने की खबरें दी है। अखबारों ने बताया है कि 7 नवंबर से शुरू होने वाले इस समारोह में भारत आए यात्री 13 नवंबर को पाकिस्तान लौट आएंगे। ये सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि के पहले पन्ने पर प्रकाशित की गई हैं।
रोजनामा खबरें ने जम्मू-कश्मीर में सेना द्वारा 4 कश्मीरी युवकों को मारे जाने की खबर दी है। अखबार ने बताया है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान अवंतीपोरा में तीन युवकों को मार गिराया गया है जबकि हकीकत में ये लश्कर आतंकी थे। अखबार ने लिखा है कि इसी तरह इस्लामाबाद में भी एक युवक को मार गिराया गया है। अखबार ने बताया है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान विभिन्न जगहों पर की गई कार्रवाई के दौरान कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।
रोजनामा दुनिया ने एक खबर दी है, जिसमें बताया गया है कि भारत के राज्य बिहार में छठ पूजा के दौरान विभिन्न जिलों में नदियों और तालाबों आदि में डूब कर 53 लोगों की मृत्यु हुई है। आपदा प्रबंधन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया है कि बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में चार दिवसीय छठ पूजा के दौरान नदियों और अन्य पानी के स्रोतों के पास की जाने वाली पूजा के दौरान 53 लोगों के मारे जाने की खबर प्राप्त हुई है।