Search
Close this search box.

उत्तराखंड : बागेश्वर के कुलदीप हॉलीवुड बेंडिट (डाकू) फिल्म का करेंगे संपादन, खुशी से झूमा नगर

Share:

Kuldeep illuminates the name of Bageshwar

-न्यूयार्क फिल्म एकेडमी में हुआ चयन

किसी व्यक्ति के भविष्य का अनुमान उसके वर्तमान लक्षणों से लगाया जा सकता है। यानी पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं। ऐसे ही एक नगर के एक युवक ने कर दिखाया है। वह हॉलीवुड बेंडिट फिल्म यानी डाकू का संपादन करेंगे। यह उपलब्धि बागेश्वर जिला ही नहीं वरन, उत्तराखंड राज्य और भारत के लिए भी है। इससे नगर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।

वरिष्ठ व्यवसायी आलोक साह गंगोला के 26 वर्षीय पुत्र कुलदीप साह गंगोला को यह सफलता हासिल हुई है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा महर्षि और इंटर सेंट जोसफ नैनीताल में हुई। उन्होंने फैट इंटरशिप फोटोग्राफी कोर्स किया है। डाक्यूमेंट्री से न्यूयार्क फिल्म अकादमी में पढ़ाई की। आई वर्ष में पढ़ाई के दौरान उसी कालेज में प्रशिक्षक बन गए। एक वर्ष के बाद वह उसी अकादमी में प्रोफेसर बने। फिल्म मेकिंग, एडिटिंग, स्टोरी टेलिंग आदि सीखाने लगे। यहां से उन्होंने नेट फिलिप्स में हॉलीवुड में प्रवेश किया है। वह हॉलीवुड की बेंडिट मूवी का संपादन करेंगे।

कुलदीप का सफरएक नजर में-

2014 एसइएम कक्षा 12 वीं पास, 2017 क्राइस्ट कालेज पास, 2019 न्यूयार्क फिल्म अकादमी में प्रोफेसर पर संपादन सिखा, दस्तावेजी, उत्पादन, पटकथा और फिल्म निर्माण विभाग में पठन-पाठन किया। एनवाइएफए में बीएफए और एमएफए डिग्री हासिल की। 2021 प्रोफेसर, अमेरिकन ग्राफिक्स इंस्टीट्यूट (एजीआइ) में मास्टर कक्षाओं का संपादन किया। 2021-2022 ब्राज़ीलियाई प्रोडक्शन हाउस ब्रासील पैरेलो, सिनेमैटोग्राफर नेटफ्लिक्स डाक्यूमेंट्री।

घोस्ट विलेज आफ हिमालया-

कुलदीप से 16 जनवरी 2019 को घोस्ट विलेज आफ हिमालया डाक्यूमेंट्री को लांच किया, जिसकी काफी सराहना हुई। यह डाक्यूमेंट्री के लिए उन्होंने अपना शहर चुना और लोगों ने अंग्रेजी और हिन्दी में डाक्यूमेंट्री देखी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news