अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती की रैली छावनी स्थित रणबांकुरे मैदान में 16 नवंबर से शुरू हो रही है। रैली में वाराणसी, आजमगढ़, बलिया, चंदौली, देवरिया, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर, मऊ, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही के कुल एक लाख 43 हजार 286 युवाओं ने आवेदन किया है। अभ्यर्थियों के लिए सेना भर्ती कार्यालय से विशेष दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। इनमें खासतौर से दलालों से सावधान रहने को कहा गया है।
सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल ऋषि दुबे ने कहा है कि दिशा निर्देश सेना के ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे किसी के बहकावे में न आएं। चयन प्रक्रिया के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही लिखित परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। इसमें पूरी तरह पारदर्शिता बरती जाएगी। किसी तरह की जानकारी के लिए अभ्यर्थी यहां कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। बताया कि दलालों की जानकारी पर कड़ी कार्रवाई तय है। इन पर पुलिस भी नजर रखेगी। अभ्यर्थियों के लिए भी हिदायत है कि वे अनुशासित तरीके से आएंगे और रैली में शामिल होकर वापस जाएंगे। कानून-व्यवस्था में बाधक बनने पर चयन प्रक्रिया से बाहर हो सकते हैं।
हुलिया में बदलाव होने पर हो सकते हैं बाहर
अधिकारी ने बताया कि आवेदन के समय लगाई गई तस्वीर जैसा ही हुलिया होना चाहिए। कई जगहों की रैली में यह देखने को मिला है कि आवेदन के समय लगाई गई तस्वीर के बजाय अभ्यर्थी का हुलिया बदला नजर आता है। जैसे दाढ़ी बढ़ी होती है। इसे अभ्यर्थी ध्यान रखें।
मूल शैक्षणिक प्रमाणपत्र आवश्यक
शैक्षणिक प्रमाणपत्र की फोटो प्रतियों के साथ ही मूल प्रति जरूर लाएं। किसी तरह की साफ्ट प्रति यानी मोबाइल या ई-मेल पर प्रति मान्य नहीं होगी।
मोबाइल व इलेक्ट्रानिक उपकरण प्रतिबंधित
रैली स्थल पर मोबाइल व इलेक्ट्रानिक उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे। अभ्यर्थी अपने मोबाइल या किसी भी तरह के उपकरण बाहर रखकर आएं।