राजस्थान में पारा बढ़ने से गर्मी के तेवर फिर तेज हो गए। राजस्थान में पिछले नौ दिनों से चल रहा नौतपा का गुरुवार को आखिरी दिन है। राजस्थान में सूर्यदेव की तपिश ज्येष्ठ मास में लगातार बनी हुई है। ऐसे में आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने राजस्थान के तीन जिलों में तेज हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। जून के पहले दिन कई शहरों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर रिकॉर्ड हुआ। सभी शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। उत्तरी राजस्थान के सीकर, झुंझुनूं, बीकानेर में दिन में तेज गर्मी के बाद मौसम में आए बदलाव ने लोगों को राहत मिली। इन एरिया में दोपहर बाद कहीं-कहीं आसमान में बादल छाने के साथ तेज हवाएं चली और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई।
जयपुर में मौसम बुधवार के मुकाबले ज्यादा गर्म रहा। तेज गर्मी के साथ दोपहर में गर्म हवा भी चली। झुलसाने वाली इस गर्मी से लोगों को देर शाम तक राहत नहीं मिली। अन्य सभी शहरों में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। 46.2 डिग्री सेल्सियस के साथ श्रीगंगानगर प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। श्रीगंगानगर के अलावा धौलपुर में भी तापमान 46.1 डिग्री सेल्सियस रहा। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं में दिन में तेज गर्मी के बीच आसमान में बादल छाने के साथ ही तेज हवा चली। बीकानेर में दोपहर में 1 मिमी बारिश हुई। झुंझुनूं के पिलानी में 1.9 और सीकर में हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम में हुए इस बदलाव के बाद लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली।
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पांच जून तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर में कहीं-कहीं हीटवेव चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। इससे तापमान में भी 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। राजस्थान में 25 जून से नौतपा शुरू हुआ था। इसके नौ दिन गुरुवार को पूरे हो जाएंगे। पिछले कई सालों में इस वर्ष पहली बार ऐसा देखा गया है कि नौतपा में धरती जितनी तपती है उतनी गर्मी नहीं पड़ी। कई जिलों में आंधी और बरसात के कारण मौसम खुशनुमा भी रहा। तेज गर्मी से लोगों ने राहत महसूस की।
मौसम विभाग के अनुसार अब कुछ दिन तेज गर्मी पड़ेगी और हीट वेव चलेगी। इसको लेकर तीन जिलों में तेज हीट वेव का अलर्ट भी जारी किया गया है। इस सप्ताह सूर्यदेव के तेवर मौसम पर हावी रहेंगे। अगले सप्ताह से मामूली राहत प्रदेशवासियों को मिल सकती है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में करौली में 44.7, धौलपुर में 44., बीकानेर में 44.5, जयपुर में 41.8, पिलानी में 43.6, वनसथली में 44.8, फलौदी में 43, नागौर में 43.5, कोटा में 43.8, हनुमानगढ़ में 43.4, अलवर में 43.6 डिग्री सेल्सियस पारा मापा गया।