Search
Close this search box.

कल आ रहा है एक और IPO, ग्रे मार्केट में अभी से ₹36 उछला भाव, प्राइस बैंड 350-368 रुपये

Share:

IPO Latest News: अगर आप इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो कल से आपको एक शानदार मौका मिलने जा रहा है। दरअसल, ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी प्रमुख वारबर्ग पिंकस द्वारा सपोर्टेड माइक्रोलेंडर फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस (Fusion Microfinance) का आईपीओ कल यानी 2 नवंबर, 2022 से निवेश के लिए ओपन हो रहा है। निवेशक इस इश्यू में शुक्रवार 4 नवंबर, 2022 तक दांव लगा सकते है। फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस का आईपीओ साइज ₹600 करोड़ का है। इसमें 13,695,466 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) शामिल है। फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस के आईपीओ का प्राइस बैंड 350-368 रुपये है।

क्या चल रहा GMP?
बाजार जानकारों के अनुसार, फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस के शेयर आज ग्रे मार्केट में 36 रुपये के प्रीमियम (GMP) की कमान संभाल रहे हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार 15 नवंबर, 2022 को स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट हो सकते हैं।

कंपनी का कारोबार क्या है?

नई दिल्ली हेडक्वॉर्टर वाली कंपनी देश भर में महिलाओं को फाइनेंशियल सर्विसेज उपलब्ध कराती है। कंपनी का बिजनेस ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप लेडिंग मॉडल पर चलता है, जिसमें कुछ महिलाएं मिलकर एक ग्रुप (ग्रुप में आमतौर पर 5 से 7 महिलाएं होती हैं) बनाती हैं। ग्रुप में महिलाएं एक-दूसरे के लोन की गारंटी देती है। वर्तमान में कंपनी के पास 2.9 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं और 966 ब्रांच का नेटवर्क है। भारत में 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 377 जिलों में फैले 9,262 स्थायी कर्मचारी हैं।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news