Search
Close this search box.

राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने किया प्रतिभाग

Share:

National Unity Day 2022:रन फार यूनिटी में एक साथ दौड़ा हल्द्वानी-नैनीताल, केंद्रीय  रक्षा राज्यमंत्री हुए शामिल - National Unity Day 2022 run for unity  organized in Haldwani and ...

 

 

मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में मुख्य अतिथि केन्द्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री ने राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में साइकिल रैली एवं रन फॉर यूनिटी (राष्ट्रीय एकता दिवस) में प्रतिभागी खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखा कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

केन्द्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने खिलाड़ियों से कहा कि देश सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती को एकता दिवस के रूप में मना रहा है सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में और देशी रियासतों को भारत में विलय पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, वह स्वतंत्र भारत के पहले उप प्रधान मंत्री और गृह मंत्री रहे थे। पटेल के प्रयासों को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने का उद्देश्य राष्ट्र को एकसूत्र में बांधे रखने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि कहीं पर साइकिल रैली व कहीं-कहीं मोटर साइकिल रैली और रन फॉर यूनिटी (राष्ट्रीय एकता दिवस) का आयोजन किया जा रहा है।

भट्ट ने कहा कि सरदार पटेल ऐसे लौह पुरुष थे, जिन्होंने भारत को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया। जिनकी वजह से भारत की संस्कृति में अनेकता में एकता की झलक दिखाई देती है। उन्होंने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एकता दिवस पर शुभकामनाएं दीं। खिलाड़ियों को लक्की ड्रा के माध्यम से पुरस्कार वितरित किये। दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुनाल रावत, द्वितीय स्थान जहीर अंसारी व रोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, भाजपा सह मीडिया प्रभारी चन्दन बिष्ट अनिल कपूर डब्बू, प्रदीप जनौटी, पूर्व दर्जा मंत्री प्रकाश हर्बेला, रेनू अधिकारी, प्रताप बिष्ट भुवन जोशी, लक्ष्मण खाती, शंकर कोरंगा, मुकेश बेलवाल विजय मनराल हरीश बाला के साथ सहा. निदेशक खेल सुरेश पाण्डे, जिला खेल अधिकारी रश्किा सिद्दकी, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक चन्द्र जोशी, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news