सोमवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस मौके पर बीएसएफ के दक्षिण बंगाल सीमांत ने सीमांत मुख्यालय राजारहाट में दस किलोमीटर वॉकेथॉन और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। सोमवार को दक्षिण बंगाल सीमांत के आईपीएस महानिरीक्षक डॉ. अतुल फुलझेले ने झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया।
दरअसल, सरदार पटेल की स्वतंत्र देश में राष्ट्रीय एकता के प्रति प्रतिबद्धता को देखते हुए ही उन्हें भारत का लौह पुरुष कहा जाता है। बीएसएफ ने एक बयान में बताया कि कार्यक्रमों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता दिवस के प्रति लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करना और देश को आजादी दिलाने में सरदार पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका के विषय में लोगों को बताना है।
दक्षिण बंगाल सीमांत के आईपीएस महानिरीक्षक डॉ. अतुल फुलझेले ने झंडी दिखाकर सोमवार सुबह साढ़े छह बजे वॉकेथॉन को रवाना किया। इसके साथ ही सीमा सुरक्षा बल के दक्षिण बंगाल सीमांत मुख्यालय और उसके नीचे आने वाले क्षेत्रीय मुख्यालयों तथा सभी वाहिनियों के जवानों ने एक साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण की। इस कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारियों, जवानों, उनके परिवारों और बच्चों ने भी बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।