मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (शनिवार को) शाम 4 बजे 233 करोड़ रुपये की लागत के 15 किलोमीटर लम्बे 6 लेन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (कोलार) मार्ग के उन्नयन और सुदृढ़ीकरण कार्य का भूमि-पूजन करेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी अनिल वशिष्ठ ने बताया कि मार्ग के निर्माण से कोलार क्षेत्र में रहने वाली लगभग पांच लाख आबादी को ट्रेफिक जाम और अन्य असुविधाओं से मुक्ति मिलेगी। यह सीमेंट-क्रांकीट मार्ग होगा, जो स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरे और ट्रेफिक सिंग्नल से पूर्णत: सुरक्षित एवं सुविधायुक्त होगा। उल्लेखनीय है कि लम्बे समय से स्थानीय निवासियों द्वारा इस मार्ग को चौड़ा करने और सुदृढ़ीकरण की माँग की जा रही थी।