Search
Close this search box.

31 से चल जाएगी उदयपुर-अहमदाबाद रेलगाड़ी

Share:

31 से चल जाएगी उदयपुर-अहमदाबाद रेलगाड़ी

उदयपुर-अहमदाबाद के बीच आमान परिवर्तन कार्य पूर्ण होने के बाद से बहुप्रतीक्षित उदयपुर-अहमदाबाद रेलगाड़ी शुरू होने का शुभ दिन तय हो ही गया है। आगामी 31 अक्टूबर को सुबह 6:30 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अहमदाबाद के असरवा (शाही बाग) रेलवे स्टेशन से अहमदाबाद-उदयपुर रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं उदयपुर शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने बताया कि खुशखबरी स्वयं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें शुक्रवार रात्रि संदेश दिया। कटारिया ने बताया कि असरवा रेलवे स्टेशन से स्वयं प्रधानमंत्री मोदी व रेल मंत्री अश्विन वैष्णव रेलगाड़ी को रवाना करेंगे।

इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष एवं शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया व चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन से ऑनलाइन शामिल होंगे, जबकि उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा जावर माइंस स्टेशन से कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़ेंगे। बांसवाड़ा डूंगरपुर के सांसद कनकमल कटारा डूंगरपुर रेलवे स्टेशन से इस कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़ेंगे। मार्ग के अन्य स्टेशनों पर स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय विधायक ऑनलाइन इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कटारिया ने बताया कि पहले यह ट्रेन एक नवम्बर को मानगढ़ से शुरू करने का कार्यक्रम सम्भावित था।

बता दें कि गुरुवार को ही कांग्रेस स्टीरिंग कमेटी के सदस्य व उदयपुर के पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने प्रेस वार्ता में यह आरोप लगाया था कि श्रेय लेने की राजनीति के चक्कर में उदयपुर-अहमदाबाद के बीच नया ब्रॉडगेज ट्रैक तैयार हो जाने के बावजूद रेलगाड़ी के संचालन में देरी की जा रही है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news