जिला में राजनगर स्थित राज दरभंगा स्टेट की मुआयना गुरुवार को राजकुमार कपिलेश्वर सिंह ने किया।
राजकुमार कपिलेश्वर सिंह ने यहां के विशिष्ट धरोहर की रक्षार्थ कई आवश्यक निर्देश उपस्थित कर्मियों को दिया।बताया गया कि राज दरभंगा के राजनगर स्टेट के प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर परिसर व चिन्हित जगहों को धार्मिक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की अनुबन्ध केन्द्रीय भाजपा सरकार के साथ जारी है।
ऐतिहासिक धरोहरों की निजी सर्वेक्षण क्रम में राजकुमार कपिलेश्वर सिंह ने राज दरभंगा के हेड आफिस व राजनगर स्टेट कार्यालय के पदाधिकारियों, प्रबंधकों व कर्मियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।कुमार कपिलेश्वर सिंह के सौजन्य से वर्तमान में राजनगर स्टेट की काली मंदिर, दुर्गा मंदिर, कंकालनी मंदिर ,श्रीयंत्र परिसर,नौलखा गृह, बड़ा घंटा स्तूप आदि जगहों की रंग- रोगन व नया लुक दिया गया है।
स्टेट प्रबंधक प्रायंशु झा ने बताया कि राजनगर स्टेट परिसर में सघन पौधारोपण व फूल पत्तियों सहित नवीनतम गार्डन बनबाने का निर्देश राजकुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा दिया गया है।
बताया गया कि मिथिलांचल परिक्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहर राजनगर स्टेट परिसर को धार्मिक पर्यटक स्थल के रूप में परिणति होने पर यहां के आमजनों सहित युवा वर्गों को वृहद रोजगार उपलब्ध होगी।देश- विदेश के टूरिस्ट यहां पहुंचेंगे।खासकर नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के बिल्कुल नजदीक रहने से व्यापारिक व पर्यटन की अपार संभावना राजनगर स्टेट के धार्मिक पर्यटक स्थल से होगी।
