Search
Close this search box.

मां काली की प्रतिमा के विसर्जन को लेकर निकली शोभायात्रा, मां का अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

Share:

शोभायात्रा

भागलपुर में मां काली के प्रतिमा विसर्जित करने को लेकर शोभायात्रा बुधवार देर रात निकाली गई। विसर्जन शोभायात्रा में सबसे आगे रहने वाली परबत्ती काली मां की प्रतिमा बुधवार रात लगभग तीन बजे स्टेशन चौक पहुंची। उसके बाद शहर के विभिन्न मोहल्ले के काली मां की प्रतिमा कतारबद्ध हुई। मां काली को भक्तों ने नम आंखों से विदाई दी और कहा माँ अगले बरस फिर आहु। शोभायात्रा के दौरान सड़क के दोनों तरफ मां काली की झलक पाने को लोग कतारों में खड़े रहे। विसर्जन शोभायात्रा के दौरान प्रतिमा के आगे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन भी किया।

शोभायात्रा के दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम, सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात, एएसपी शुभम आर्य, डीएसपी ट्रैफिक प्रकाश कुमार, एसडीओ धनंजय कुमार के अलावा काफी संख्या में महिला और पुरुष पुलिस बल शोभायात्रा में सुरक्षा को लेकर गश्ती कर रहे थे। शोभायात्रा में युवाओं ने जमकर आतिशबाजी भी किया। युवाओं ने लाठी, तलवार, बल्लम, त्रिशूल, फरसा, कटारी एवं अन्य शस्त्रों से कलाबाजी का भी प्रदर्शन किया।

काली महारानी की जय जय मां काली के जयकारे से आसमान गुंजायमान रहा। बैंड बाजे, डीजे और जगमगाती रोशनी के साथ शुरू हुई विसर्जन शोभा यात्रा विसर्जन स्थल मुसहरी घाट की ओर प्रस्थान कर गई। विसर्जन शोभायात्रा में सबसे आगे परबत्ती की बुढ़िया काली प्रतिमा रही। उसके बाद अन्य जगहों की भी प्रतिमा को विसर्जित की गई। नाथनगर, सूजापुर, जरलाही की बड़ी काली, बुढ़ानाथ की बम काली, लालूचक भट्टा की काली सहित लगभग एक सौ काली मां की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news