Search
Close this search box.

मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पूजा समिति के लोगों में झड़प, कई लोग घायल

Share:

 

जिला प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद भी भागलपुर में काली मूर्ति विसर्जन शांतिपूर्वक संपन्न नहीं हो पा रहा है। मूर्ति विसर्जन जुलूस 24 घंटे से ज्यादा का होता है और जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के लिए काली प्रतिमा मूर्ति विसर्जन जुलूस चुनौती भरा होता है। बीती रात करीब तीन बजे काली मूर्ति विसर्जन जुलूस आरंभ हुआ और जिला के वरीय पदाधिकारी के साथ काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। इतने प्रयास के बाद भी इशाकचक थाना क्षेत्र के दो पूजा समिति आपस में भिड़ गए और काफी झड़प भी हुई। इसके बाद दोनों पूजा समिति के द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाया जा रहा है।

भीखनपुर बढ़ई टोला युवा समिति के द्वारा एक नंबर गुमटी के नवयुवक संघ पर मारपीट और बमबाजी का आरोप लगाया गया है। वहीं एक नंबर गुमटी काली प्रतिमा समिति के लोगों ने गुमटी बढ़ई टोला के काली समिति के लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। बढ़ई टोला काली समिति के लोगों ने गुमटी नंबर एक नवयुवक संघ काली समिति के लोगों पर डीजे वाहन और काली प्रतिमा के जेवरात लूटने का आरोप लगाया है। वही इस घटना में दोनों पक्षों से कई लोग घायल हैं।

घटना की सूचना मिलते ही एएसपी शुभम आर्य और इशाकचक के अलावा कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों समितियों के सदस्यों को शांत कराते हुए उचित करवाई करने का भरोसा दिलाया। उधर बढ़ई टोला काली समिति ने अपनी प्रतिमा को स्टेशन चौक के समीप रोक दिया है। समिति के लोगों का कहना है कि जबतक पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं करेगी तब तक मां काली के प्रतिमा का विसर्जन नहीं होगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news