मौसम का बदला रुख बता रहा है कि गुलाबी ठंड दस्तक देने वाली है। यूं तो ठंड की शुरुआत करवाचौथ खत्म होने के बाद मान ली जाती है, लेकिन मौसम विज्ञान के अपने तर्क है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानियों का कहना है कि फिलहाल तो पारा सामान्य रहेगा। नवंबर में पारे का ट्रेंड कैसा रहेगा इसकी घोषणा अक्तूबर के अंत में या फिर नवंबर की शुरुआत में होगी।
वहीं मौजूदा मौसम की बात करें तो दिन में तेज धूप तो अभी पसीना निकाल रही है। हालांकि खुले आसमान से नीचे हटकर छाया में आते ही राहत भी मिल रही है। वहीं रात का तापमान गिरने लगा है और बीते कुछ दिनों से 20 से नीचे आ गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान बताते हैं कि आने वाले वक्त में लखनऊ में रात का पारा 17 डिग्री के आसपास बना रहेगा। जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं।
बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान
जहां तक बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान की बात है तो यह 33.6 डिग्री सेल्सियस झांसी में रिकार्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान लखीमपुर खीरी में 14 डिग्री रिकार्ड हुआ। अक्तूबर के शेष दिनों में फिलहाल तापमान का ट्रेंड कुछ इसी प्रकार रहने के आसार जताए जा रहे हैं।