Search
Close this search box.

गाजियाबाद पहला, हापुड़ यूपी का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर, जानिए अन्य जिलों का हाल

Share:

दिवाली के बाद प्रदूषण भी तेजी से बढ़ रहा है। सुबह के मुकाबले शाम में कहीं ज्यादा हालत गंभीर होते जा रहे हैं। बुधवार की शाम गाजियाबाद सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रिकॉर्ड किया गया। उसके बाद हापुड़ और नोएडा रहे। मुजफ्फरनगर भी टॉप फाइव प्रदूषित शहर में शामिल रहा।

केद्रीय प्रदूषण बोर्ड की वेबसाइट के अनुसार शाम सात बजे गाजियाबाद का लोनी इलाका प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा। यहां का एक्यूआई 366 दर्ज किया गया। इसके बाद हापुड़ का आनंद विहार रहा। यहां एक्यूआई 327 रहा। तीसरे नंबर पर नोएडा का सेक्टर 116 और चौथैे पर मुजफ्फरनगर रहा। यहां एक्यूआई क्रमशः 323 और 320 रहा। नोएडा के ही सेक्टर 62 में एक्यूआई 316 रहा।

इससे पहले बुधवार की सुबह आगरा में संजय पैलेस क्षेत्र में एक्‍यूआई 289, बरेली के राजेन्‍द्र नगर क्षेत्र में 261, गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में 332, गोरखपुर के एमएमएमयूटी क्षेत्र में 231, कानपुर के किदवईनगर क्षेत्र में 203, लखनऊ के लालबाग क्षेत्र में 277, मेरठ के पल्‍लवपुरम क्षेत्र में 264, मुरादाबाद के जिगर कालोनी क्षेत्र में 322, नोएडा के सेक्‍टर 116 क्षेत्र में 276, प्रयागराज नगर निगम क्षेत्र में 191 और वाराणसी के मलदहिया क्षेत्र में 171 पाया गया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news