हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अनुपता रावत का आज दूसरे दिन भी बहादराबाद थाने में धरना जारी रहा। उनके समर्थन में शुक्रवार को ग्रामीण भी अपनी गाय और भैंस लेकर थाने पहुंच गए। दूसरे दिन विधायक अनुपमा रावत ने गाय-भैंसों को साथ धरना दिया।
दरअसल, अनुपमा रावत कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज करने के विरोध में गुरुवार से ही बहादराबाद थाना क्षेत्र में धरने पर बैठी हैं। आज इस धरना स्थल पर ग्रामीण अपनी गाय-भैंस और बुग्गी के साथ थाने में आ धमके। जिसका पुलिसकर्मियों ने काफी विरोध भी किया। इस दौरान विधायक अनुपमा रावत और समर्थकों की पुलिस के साथ काफी नोकझोंक भी हुई, लेकिन ग्रामीण अपने जानवरों को थाने से बाहर निकालने में राजी नहीं हुए। इतना ही नहीं उन्होंने थाने में ही भैंस बांध दी।
इस संबंध में कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तोड़ने का काम किया जा रहा है। उन पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर भाजपा की सदस्यता दिलाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता स्वामी यतीश्वरानंद कार्यकर्ताओं पर बेवजह दबाव बना रहे हैं। इसी दबाव के चलते उनके तमाम कार्यकर्ताओं पर फर्जी तरीके से मुकदमे दर्ज किए गए हैं। रावत ने कहा कि जब तक यह मुकदमे वापस नहीं लिए जाते हैं, तब तक वो अपना धरना समाप्त नहीं करेंगी।
रावत ने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण की विधायक हूं और मेरे साथ मेरी विधानसभा क्षेत्र के लोग धरने पर बैठे हुए हैं। बता दें कि त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया था, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे। पुलिस ने इस संबंध में कई लोगों के खिलाफ मुकद्मे दर्ज किए थे।