Search
Close this search box.

लैब के चूहे जैसे होता है महसूस’, मायरा खान ने पाकिस्तानी बिग बॉस की बताई खौफनाक हकीकत

Share:

maira khan

सीरियल्स की तरह टीवी जगत में रियलिटी शोज भी काफी अहमियत रखते हैं। इन दिनों भारत में कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ की चर्चा है, जिसमें टीवी जगत के कुछ सितारे बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं और अपना गेम खेल रहे हैं। पाकिस्तान में भी ‘बिग बॉस’ की तरह ही एक शो चलता है, जिसका नाम ‘तमाशा घर’ है। शो के नाम से ही साफ है कि यह काफी कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो है और इस रियलिटी शो का हिस्सा पाकिस्तान की एक्ट्रेस मायरा खान भी रही हैं और अब उन्होंने बाहर आकर ‘तमाशा घर’ की सारी सच्चाई बताई है।
maira khan

दरअसल, पाकिस्तानी सिंगर और कॉन्टेंट क्रिएटर अली गुल पीर ने अपने पॉडकास्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो मायरा खान के साथ बातचीत का है। इस पॉडकास्ट में मायरा ‘तमाशा घर’ की सच्चाई बताते हुए कह रही हैं कि उस शो में उन्हें लेब में कैद चूहे की तरह महसूस होता था, जिस पर समय समय पर एक्सपेरिमेंट होते रहते थे। इस दौरान मायरा ने शो की पॉलिटिक्स, सख्त नियम और प्रोडक्शन टीम के बारे में भी बताया।

maira khan

मायरा ने बताया कि जब मुझे शो ऑफर हुआ था तब मां बिल्कुल खुश नहीं थीं। मां का मानना था कि मैं अपना फैसला बदल लूं क्योंकि उन्होंने बिग बॉस और बिग ब्रदर देखा हुआ है। वह जानती हैं कि यह आसान नहीं है और यहां 24 घंटे कैमरों की निगरानी में रहना पड़ता था। मैंने उनकी बात नहीं मानी और इस शो को करने का फैसला लिया। लेकिन शो में जाते ही मुझे महसूस हो गया कि तमाशा आखिर है क्या। वहां दिमाग को शांत करना बिल्कुल भी आसान नहीं है। वहां न टीवी होता है औ ना ही इंटरनेट। मैं कैसे घर में माइग्रेन के दर्द से गुजरी हूं। यह बात मैं ही जानती हूं।
maira khan

मायरा यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे बताया कि हम शो में ठीक से सो भी नहीं पाते थे। अगर आंख गलती से भी लग जाए तो सायरन बन जाता था। आपको 12 घंटे लगातार जागना होता था। हमें लगता था कि शो 12 घंटे का है और उसके बाद हम भी पायजामा में घूमने लगते थे, बातें करते रहते थे। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं था। अनकट वर्जन यूट्यूब पर मौजूद है। एक बार तो शो के होस्ट अदनान सिद्दीकी ने हद पार करते हुए कह दिया था कि हम बाथरूम में भी माइक लगवा देते हैं। हमें पता रहना चाहिए कि बाथरूम में क्या हो रहा है। वह सब कुछ सुनते हैं। अगर मैं और आप कुछ बात कर रहे हैं तो वह उस में से अपने मतलब की चीजें निकाल लेंगे और उस पर गेम खेलेंगे।
maira khan

आखिर में मायरा ने यह भी कहा कि कई बार तो हमें ऐसा लगने लगता था कि हम एक लैब में रखे हुए चूहे हैं, जिस पर समय-समय पर एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है। हर इंसान को दो और तीन लोगों की टीम मॉनिटर कर रही हैं। टास्क से पहले ही तय हो जाता है कि आज किन दो लोगों के बीच झगड़ा होगा या क्या-क्या बातें की जाएंगी। गेम में हमारा गुस्सा, झगड़ा और मूड सब पहले से ही प्लान किया होता है। बता दें कि मायरा खान पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं और वह 40 दिनों तक इस घर में रही थीं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news