Search
Close this search box.

सौंदर्य के लिए कुछ आयुर्वेद के टिप्स

Share:

ayurvedic beauty tips in hindi

बेदाग त्वचा, और उसपर एक चमकता निखार, हम सभी का ही एक सपना है। इस सपने को पूर करने के लिए, हम कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं।

ऐसा चेहरा और ऐसी त्वचा पाने की आड में हम बाज़ार में हर प्रकार के क्रीम, पैक, और सीरम का इस्तेमाल करना नहीं भूलते हैं। लेकिन इन सब चीज़ों में हम यह ज़रूर भूल जाते हैं कि इन सारी चीज़ों में, केमिकल्स भरे पडे हैं।

निखरती त्वचा के पीछे भागते-भागते, हम इस बात को अंदेखा कर देते हैं कि इन केमिकल्स से हमारे चेहरे पर निखार तो आ जाएग, लेकिन सिर्फ थोडे दिन के लिए।

इसलिए हमें केमिकल्स को पीछे छोड, हर्बल नुस्कों के पीछे दौडना चाहिए। इनके फायदे हमारे चेहरे पर साफ-साफ दिखते हैं, वो भी लम्बे समय तक।

सौंदर्य के लिए कुछ आयुर्वेद के टिप्स 

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए, निम्न कुछ हर्बल नुस्के बताए गए हैं जिनके प्रयोग से आपकी त्वचा में एक चमकती हुई निखार ज़रूर आएगी, और आपकी त्वचा स्वस्थ भी रहेगी।

1. अंगूर

अब यूपी में भी उगाए जा रहे हैं अंगूर, इलाहाबाद के कई गांवों में किसानों ने  शुरु की खेती

अपने चेहरे पर निखार लाने के लिए, आप थोडे अंगूर को अपने चेहरे पर रगड सकते हैं।

इसके अलावा, आप अंगूर को पीसकर, उसका एक पेस्ट भी बना सकते हैं। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर थोडी देर लगाकर, इसे धोने पर, हमारी त्वचा में एक अलग ही निखार दिखती है।

2. खीरे का रस, ग्लिसरीन और गुलाब जल

गुलाब जल, नारियल दूध जैसी घरेलू चीजों के इस्तेमाल से दिखें 10 साल जवां |  TheHealthSite.com हिंदी

खीरे के रस, ग्लिसरीन और गुलाब जल को साथ मिलाकर, अपने त्वचा के लिए इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद है।

इसे धूप में बाहर निकलने से पहले, और वापस आने के बाद लगाना चाहिए। इससे हमारी त्वचा बिल्कुल स्वस्थ रहती है, और इसमें एक निखार भी आती है।

3. चंदन, हल्दी और दूध

हल्दी के 10 फेस पैक, फायदे, बनाने की विधि और लगाने का तरीका | Turmeric Face  Pack, Uses, Benefits For Skin And How To Apply In Hindi

चंदन, हल्दी और दूध को मिलाकर, हम एक पेस्ट बना सकते हैं। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर डालने से, हमारे चेहरे को ताज़गी और हल्कापन मेहसूस होता है।

4. शहद और मलाई

Health Tips | Healthy Life Ideas | Health Care News | Home Remedies For  Health | Expert Weight Loss

शहद और मलाइ को मिलाकर जो पेस्ट बनता है, उसे अगर हम अपने चेहरे पर लगाते हैं, तो हमारी त्वचा बिल्कुल मुलायम हो जाती है, और चेहरे को ताज़गी मेहसूस होती है। इसे हमें सर्दियों के मौसम में सबसे ज़्यादा लगाना चाहिए।

5. दूध, नमक और नीम्बू का रस

ज्यादा नींबू रस पीने से क्या नुकसान होता है? - Quora

इन तीनों का पेस्ट बनाकर इस्तेमाल करने से, हमारी त्वचा के पोर्स खुल जाते हैं, जिसके कारण चेहरा धोने के बाद, वो और भी साफ नज़र आता है।

6. टमाटर का जूस 

टमाटर के जूस में छिपे हैं सेहत से जुड़े कई फायदे -  health-benefits-of-tomato-juice - Nari Punjab Kesari

टमाटर के जूस को अगर हम थोडे नीम्बू के रस के साथ मिलाते हैं, तो हमारी त्वचा मुलायम हो जाती है, और हमारे चेहरे ज़्यादा सुंदर दिखते हैं।

7. हल्दी, आटा और तिल का तेल

हल्दी, तेल का कमाल, हार्ट अटैक और कैंसर पर कसेगी लगाम -  use-turmeric-and-oil-for-good-health

 

इन तीनों का पेस्ट बनाकर, हम इसे चेहरे पर अतिरिक्त बालों से छुटकारा पा सकते हैं।

8. पत्ता गोभी का जूस और शहद

पत्तागोभी जूस पीने के ये फायदे आपको हैरत में डाल देंगे - health benefits of  cabbage juice - AajTak

पत्ता गोबी के रस को अगर शहद में मिलाया जाए, तो हमारी जुर्रियाँ कम हो जातीं हैं।

9. मूँगफली का तेल और नीम्बू का रस

मूंगफली के तेल से होते हैं यह 10 फायदे

मूँगफली के तेल को, और नीम्बू के रस को हमें सबसे पहले मिलाकर, अपने चेहरे पर लगाना चाहिए।

इससे हमारे चेहरे पर लगे दाग, कम हो जाते हैं। नियमित रूप से इस नुस्के को अपनाने से, हमारा चेहरा बेदाग हो सकता है।

10. घृतकुमारी पौधे का जूस

एलोवेरा जूस पीने की 8 वजहें और तैयार करने की विधि - स्वास्थ्य की ओर

घृतकुमारी पौधे का जूस हमारी त्वचा के लिए इसलिए फायदेमंद है, क्योंकि इसमें पाया गया पानी का तत्व, हमारी त्वचा को ताज़गी मेहसूस कराता है।

11 .  गाजर का जूस 

गाजर का जूस पीने के 10 जबरदस्त फायदे - carrot juice benefits in hindi - दा  इंडियन वायर

गाजर के जूस को सीधा अपने चेहरे पर लगाने से, हमारे चेहरे पर एक चमकता हुआ निखार नज़र आता है। यह निखार बिल्कुल प्राक्रतिक दिखता है, जिसके कारण हमें हमेशा ही ताज़ापन मेहसूस होता है।

12. घी और ग्लिसरीन

घी के फायदे और नुकसान | Be Beautiful India

घी और ग्लिसरीन से हम हमारी त्वचा के लिए एक बहुत ही अच्छा घरेलू मौईस्चरईसर बना सकते हैं। इससे हमारी त्वचा को बहुत फायदे होते हैं।

13. मुलतानी मिट्टी, गुलाब की पंखुडियाँ, नीम और तुलसी के पत्ते, और गुलाब जल

मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करें - सर्दियों में भी त्वचा नरम और साफ रहेगी!

इन सभी सामग्रियों को मिलाकर हम एक ऐसा पेस्ट बना सकते हैं, जिसके लगाने पर हमारी त्वचा स्वस्थ और मुलायम हो जाती है।

14. खुबानी (apricot) और योगर्ट

Apricot - Prunus Armeniaca (Jardalu, Khubani, Khumani) Benefits

खुबानी और योगर्ट के पेस्ट अपने चेहरे पर लगाने से हमारी त्वचा कुछ अलग ही नज़र आती है। उसमें एक ताज़गी दिखने लगती है। अगर हमारी त्वचा सूखी हो, तो हमें इस पेस्ट में शहद भी मिला लेना चाहिए।

इन सभी नुस्कों को नियमित तौर पर अपनाने से, हमें अपने चेहरे और त्वचा में, पहले से एक बहुत ही बडा अंतर नज़र आएगा। ये अंतर, हर्बल नुस्कों के कारण, ज़्यादा देर तक टिका रहेगा, और हमारी त्वचा भी स्वस्थ रहेगी।

आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news