Search
Close this search box.

लखनवी दम आलू का दमदार स्वाद बढ़ा देगा खाने का ज़ायका

Share:

Dum Aloo Recipe: लखनवी दम आलू का दमदार स्वाद बढ़ा देगा खाने का ज़ायका -  lucknow style dum aloo try at home in hindi neer – News18 हिंदी

लखनऊ के स्वाद से भरपूर दम आलू खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए काफी होता है. लखनऊ न सिर्फ अपने नवाबी अंदाज के लिए जाना जाता है, बल्कि लखनवी खानपान भी अपना अलग स्थान रखता है. लखनऊ की कई फेमस डिशेस में से एक है लखनवी दम आलू. ये रेसिपी खाने का जायका बढ़ाने के लिए काफी है. घर में अचानक अगर कोई मेहमान आ जाए और आप उनके लिए कुछ स्पेशल रेसिपी बनाना चाहते हैं तो लखनवी दम आलू ट्राई कर सकते हैं.
लखनवी दम आलू बनाने के लिए आलू के अलावा पनीर और कई तरह के मसालों का उपयोग किया जाता है. इस रेसिपी को अक्सर शादी, पार्टियों में भी परोसा जाता है. आइए जानते हैं लखनवी दम आलू बनाने की आसान रेसिपी.

लखनवी दम आलू बनाने के लिए सामग्री
आलू – 1/2 किलो
कद्दूकस आलू – 1 कप
पनीर कद्दूकस – 1 कप
प्याज प्यूरी – 2 कप
टमाटर प्यूरी – 2-3 कप
लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून
गर मसाला – 1 टी स्पून
कसूरी मेथी – डेढ़ टी स्पून
क्रीम – 1 टेबलस्पून
मक्खन – 1 टेबलस्पून
हरी धनिया पत्ती – 3 टेबलस्पून
देसी घी – 4 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार

लखनवी दम आलू बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही में घी डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें. जब घी पिघल जाए तो उसमें गरम मसाला, प्याज की प्यूरी और थोड़ा सा नमक डालकर पकाएं. कुछ देर तक ग्रेवी को पकाने के बाद पैन समेत अलग रख दें. अब एक अन्य कड़ाही लें और उसमें भी थोड़ा सा घी डालकर गर्म करें. घी पिघलने के बाद टमाटर प्यूरी और थोड़ा सा नमक डालकर इसे भी पका लें.

अब आलू लेकर उनके एक-एक कर छिलके उतार लें. इसके बाद चम्मच या किसी नुकीली चीज की मदद से आलू को ऊपर की ओर से इस तरह खोखला करें कि उसका बीच का हिस्सा पूरी तरह से निकल जाए. इसके बाद एक कड़ाही में घी डालकर उसमें खोखले आलू डालकर उन्हें डीप फ्राई कर लें. इसके बाद आलू को एक प्लेट में निकालकर अलग रख दें.

अब कद्दूकस आलू और पनीर को लेकर साथ में मैश कर लें. इसके बाद इन्हें डीप फ्राइड आलू की खाली जगह पर भरकर रख दें. अब एक कड़ाही में प्याज और टमाटर की ग्रेवी डालकर उसे तब तक पकाएं जब तक कि उसका तेल अलग न होने लग जाए. इसके बाद ग्रेवी में लाल मिर्च पाउडर, कसूरी मेथी, गरम मसाला और स्वादानुसार नमक मिला दें.

इसके बाद ग्रेवी में क्रीम और मक्खन डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें और कुछ देर और पकने दें. इसके बाद इसमें फिलिंग वाले आलू डाल दें और मीडियम आंच पर 5-7 मिनट तक पकने दें. इसके बाद गैस बंद कर दें. ध्यान रहे कि आलू अच्छी तरह से पक जाए. आपकी स्वादिष्ट लखनवी दम आलू की सब्जी बनकर तैयार है. इसके नान, रोटी या पराठे के साथ सर्व कर सकते हैं.

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news