Search
Close this search box.

देश के प्रत्येक जिले के एक गांव को सामाजिक, आर्थिक रूप से मजबूत करेगा संघ

Share:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मंशा है कि गांवों में ही युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं। ताकि युवा गांव न छोड़ें।  इसके लिए संघ प्रयास करेगा कि देश भर के सभी जिलों से कम से कम एक गांव का चयन कर उसे सामाजिक एवं आर्थिक दृष्टि से मजबूत बनाया जाए। साथ ही उस गांव के विकास के लिए पूरा जोर भी दिया जाए।

प्रयागराज के गौहनियां स्थित वात्सल्य परिसर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक के अंतिम दिन बुधवार को पत्रकार वार्ता में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने यह जानकारी दी। कहा कि चार दिवसीय बैठक में स्वावलंबी भारत पर जोर दिया गया। इसके लिए गांवों में रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर पैदा करने पर मंथन हुआ। रोजगार की दृष्टि से समाज के संपन्न लोग एवं उद्योगपतियों से मुलाकात कर स्किल डेवलपमेंट के ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम शुरू किए जाने पर विस्तृत चर्चा की गई।

 

Prayagraj News :  प्रेसवार्ता में बोलते संघ के सह कार्यवाह दत्तात्रेय होसबले।
सरकार्यवाह ने ग्रामीण भारत में रोजगार के अवसर पैदा करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि स्वदेशी जागरण, उद्योग भारती भी ग्राम विकास से जुड़ेंगे। संघ का पूरा प्रयास रहेगा कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले रोजगार के लिए शहरों की तरफ पलायन न करें। साथ ही बेरोजगारी की समस्या से निजात दिलाने की मंशा से शुरू किए गए स्वावलंबी भारत अभियान का प्रचार प्रसार एवं विस्तार करने की बात भी उन्होंने कही।

स्वावलंबी अभियान के दौरान ही लोगों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर उन्हें स्वावलंबी बनाने की दिशा में भी काम किया जाएगा। कहा कि भारत क्षमतावान युवाओं का देश है। यहां आत्म विश्वास पैदा करने की जरूरत है। उनके अंदर दुनिया के सामने उदाहरण प्रस्तुत करने की सामर्थ्य मौजूद है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news