काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में फीस वृद्धि के विरोध में चल रहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं (एबीवीपी) का धरना फिलहाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई फैसला न लेने से नाराज कार्यकर्ताओं ने वृद्धि का निर्णय वापस होने तक आंदोलन करते रहने का निर्णय लिया है।
बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में परिषद की बीएचयू इकाई के अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि फीस वृद्धि के खिलाफ चल रहे आंदोलन को विश्वविद्यालय प्रशासन नजरअंदाज कर रहा है, जो उचित नहीं है। छात्र अधिष्ठाता कार्यालय पर अभय सिंह के साथ ही इकाई मंत्री पुनीत मिश्र, प्रांत केंद्रीय विश्वविद्यालय कार्य संयोजक सत्यनारायण ,इकाई सह मंत्री मेघा मुखर्जी ने कहा कि पिछले कई महीनों से विरोध चल रहा है।
मशाल जुलूस निकाला जाएगा
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा फीस वृद्धि को लेकर जो तर्क दिया जा रहा है वह बेबुनियाद है। विश्वविद्यालय प्रशासन झूठ बोल रहा है कि फीस वृद्धि नहीं की गई है। अगर ऐसा नहीं है तो फीस किसकी वापस की जा रही है। इकाई मंत्री पुनीत मिश्र ने कहा कि आंदोलन की अगली कड़ी में विद्यार्थी परिषद द्वारा मशाल जुलूस निकाला जाएगा।