अब इस भुन चुके पेस्ट में मसाले डालें। कश्मीरी लाल मिर्च और कसूरी मेथी डालकर लगातार चलाएं। जिससे कि ये जलकर तली में लगे नहीं। साथ में दूध डालकर उबाल लाएं। इससे अच्छी तरह से चलाकर गाढ़ा कर लें। थोडा सा पानी डालकर इसे अच्छी तरह से पका लें। फिर इसमे पनीर के चौकोर टुकड़े डालकर चलाएं। कुछ देर पकने के बाद नमक डालें और गैस को बंद कर दें। गर्मागर्म पनीर मसाला करी की सब्जी को रोटी या पराठे के साथ सर्व करें।
आशा खबर/रेशमा सिंह पटेल