Search
Close this search box.

भोपाल: शाम तक ठीक होगी पाइपलाइन, बुधवार से होगी नियमित जल आपूर्ति

Share:

भोपाल: शाम तक ठीक होगी पाइपलाइन, बुधवार से होगी नियमित जल आपूर्ति | Udaipur  Kiran : Latest News Headlines, Current Live Breaking News from India & World

मेन पाइपलाइन की मरम्मत के चलते राजधानी भोपाल के कई इलाकों में सोमवार से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। मरम्मत का काम मंगलवार शाम तक पूरा हो जाएगा, जिसके बाद बुधवार सुबह से नियमित वाटर सप्लाई शुरू हो जाएगी। लेकिन मरम्मत के चलते मंगलवार को भी इन इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं हो सकेगी।

राजधानी भोपाल के 70 से ज्यादा इलाकों में मंगलवार को भी पानी की सप्लाई नहीं होगी। इनमें नयापुरा, शिवनगर, भानपुर, बड़वई, गोंडीपुरा, पलासी, रत्न कॉलोनी, पूजा कॉलोनी, नीलकंठ कॉलोनी आदि इलाके प्रमुख हैं। मनुआभान टेकरी स्थित वाटर वर्क्स की ग्रेविटी मेन और फीडर मेन पाइप लाइन के लीकेज को सुधारने का काम किया जा रहा है। इसके चलते सोमवार को भी पानी सप्लाई नहीं हो सका था और टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति की गई। मंगलवार शाम 6 बजे तक लाइन सुधार पूरा हो जाएगा। इसके बाद बुधवार से सप्लाई नियमित हो जाएगी।

ये इलाके हुए प्रभावित

दो दिनों से चल रहे मरम्मत के काम के चलते हरिओम बस्ती, अब्बास नगर, गोंडीपुरा, बंजारा बस्ती, ग्वाल बाबा बस्ती, नयापुरा, बड़वई, पलासी, राजनगर, कमलेश नगर, भारतीय स्टेट, रत्न कॉलोनी, कृषक नगर, वकील कॉलोनी, पंचवटी फेस-2, राजवंश, पूजा कॉलोनी, गोया कॉलोनी, राधा-कृष्ण कॉलोनी, शिवानी होम्स, लांबाखेड़ा, शारदा नगर, शांति नगर, पंचवटी फेस-3, शिवनगर, जनता नगर, पारस नगर, मुरलीनगर, कपिला नगर, विश्वकर्मा नगर, शिव नगर फेस-1, 2 और 3, नीलकंठ कॉलोनी, सईद कॉलोनी, पन्ना नगर, जैन नगर, एकता नगर, हाउसिंग बोर्ड, आवास विकास कॉलोनी, अमन कॉलोनी, एहसान नगर, संजय नगर एमआईजी, विवेकानंद, हाउसिंग पार्क, ब्लूमून कॉलोनी, प्रेम नगर, देवकी नगर, सुंदर नगर, आशियाना फीजा, नवजीवन कॉलोनी, छोला मंदिर, उडिया बस्ती, गरीब नगर, रासलाखेड़ी, कल्याण नगर, प्रीत नगर, भानपुर, अटल नेहरू नगर, मालीखेड़ी, रिंग गार्डन, बिहारी कॉलोनी, चांदबाड़ी, शंकर नगर, नबाव कॉलोनी, नगर निगम कॉलोनी इत्यादि क्षेत्रों में जलप्रदाय प्रभावित हुआ है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news