Search
Close this search box.

दीपावली मेले में बच्चों ने महिलाओं ने लजीज व्यंजनों और मनोरंजक खेलों का उठाया लुत्फ

Share:

Fun Diwali Games and Activities for Kids, Engaging Ideas for Diwali  Festival with Children | ParentCircle

-दीया भट्ट ने जीता मिस ऋषिकेश का खिताब, मेले का आकर्षण रही मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता

लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के तत्वावधान में हुए दीपावली मेला शहरवासियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया। मेले में बच्चों के लिए लगे आकर्षक झूलों ने जहां उनके चेहरे खुशी से खिला दिए वहीं युवतियों एवं महिलाओं के लिए विभिन्न स्टालों में सजे लजीज व्यंजनों ने उनकी खुशी को और बढ़ा दिया। मेले के दौरान वर्ष 2018 में विश्व के सर्वोच्च शिखर का आरोहण कर चुकी उत्तराखंड पुलिस की टीम के आठ जवानों को सम्मानित भी किया।

भरत मंदिर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में रविवार की देर शाम हुए ऋषिकेश दीपावली मेला शहरवासियों के लिए मनोरंजन की दृष्टि से फुल पैकेज साबित हुआ। हर वर्ग के लोगों ने मेले का जमकर लुत्फ उठाया। मेले का प्रमुख आकर्षण रैम्प पर जलवा बिखेरती शहर की खूबसूरत माडल रहीं, जिन्होंने मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता में कदमताल कर खूब तालियां बटोरीं। इसके अलावा शहर की प्रतिभाओं ने भी डांस एवं सिंगिंग की शानदार प्रस्तुतियों से अपने टेलेंट का जलवा बिखेरा।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का विधिवत शुभारंभ कराया। नगर निगम महापौर अनिता ममगांई ने भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मेले में सहभागिता करते हुए मेले के भव्य आयोजन के लिए क्लब सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर शहर के हजारों लोगों सहित क्लब अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, सचिव प्रशांत जमदग्नि ,कोषाध्यक्ष प्रतिक कालिया,मेला चेयर पर्सन धीरज मखीजा, सुशील छाबड़ा, अभिनव गोयल, पंकज चंदानी ,अरविंद किंगर ,राही कपाडिया, लविश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल ,हिमांशु अरोड़ा, मयंक गुप्ता, तरुण चोपड़ा ,ऋषभ जैन, अतुल जैन सुमित चोपड़ा आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news