राज्यस्तर योगासन प्रतियोगिता के अण्डर-14, 17 व व 19 तीनों वर्गों में गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय के ब्रह्मचारियों ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया। अल्मोड़ा में 14 सें 16 अक्टूबर को आयोजित राज्यस्तरीय योगासन प्रतियोगिता में अण्डर-14, अण्डर-17 व अण्डर-19 तीनों वर्गों में हरिद्वार जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय ने सभी वर्गों में गोल्ड मैडल प्रात किये।
ब्रह्मचारियों की इस उपलब्धि पर मुख्याधिष्ठाता डॉ. दीनानाथ शर्मा ने ब्रह्मचारियों एवं गुरुकुल परिवार को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड राज्य जबसे बना है, तबसे निरन्तर योगासन में हमारे विद्यालय के ब्रह्मचारी प्रतिवर्ष ब्लॉक, जनपद एवं राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करके राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करते रहें हैं। उन्होंने ब्रह्मचारियों को प्रमाण-पत्र एवं मेडल भी प्रदान कियें।
सहायक मुख्याधिष्ठाता डॉ. नवनीत परमार ने भी विजयी ब्रह्मचारियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमारे गुरुकुल के ब्रह्मचारी योगासन के साथ-साथ राज्य की समस्त प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हैं और मेडल जीत लेते हैं। उन्होंने अगले वर्ष घुड़सवारी प्रतियोगिता में भी ब्रह्मचारियों को प्रतिभाग करने की बात कही, ज्ञातव्य है कि गुरुकुल में इस वर्ष से घुड़सवारी का प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है।
प्रधानाचार्य डॉ. विजेन्द्र शास्त्री ने बताया कि गुरुकुल के ब्रह्मचारी अनुशासन के साथ सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं तथा गुरुकुल की मर्यादा एवं परम्पराओं से अन्यों को भी परिचित कराते हैं। उन्होने विजयी ब्रह्मचारियों को शुभकामना प्रदान करते हुए राज्य स्तर से प्राप्त गोल्ड मेडल एवं प्रमाण-पत्र सभी शिक्षकों के साथ ब्रह्मचारियों को प्रदान किये।
पीटीआई लोकेश शास्त्री ने बताया कि राज्यस्तरीय योगासन प्रतियोगिता में हमारे गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय के निम्न ब्रह्मचारियों ने प्रतिभाग किया जो दिनांक 15 व 16 अक्टूबर को अल्मोडा में आयोजित की गयी। उस प्रतियोगिता में अंडर-14 कार्तिक पुरी, सार्थक सैनी एवं मोक्ष अहलावत ने प्रतिभाग कर अपने वर्ग में हरिद्वार का नेतृत्व करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-17. अंशुमन, अभिनव, नवनीत सैनी, अनमोल, मोहन पाल तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा अंडर-19 तुषार पांचाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा तुषार सैनी, ध्रुव गर्ग, मनप्रीत व अर्पित सिसोदिया ने में हरिद्वार का नेतृत्व करते हुए प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहें तथा उन्होंने ब्रह्मचारियों को बधाई देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर शुभकामनाएं प्रदान कर मेडल एवं प्रमाण-पत्र भी प्रदान किये।