समाजवादी पार्टी जमानिया की ओर से सोमवार को रामलीला मैदान में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव की अध्यक्षता और सपा नेता मन्नू सिंह के निर्देशन में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। सपा नेताओं के अलावा आम नागरिकों ने भी समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मन्नू सिंह ने नेताजी मुलायम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उनसे जुड़े वृतांत सुनाए और नेताजी के प्रदेश और देश के विकास में भूमिका भी बताई। कहा कि नेताजी के जाने से एक युग का अन्त हुआ है सभी कार्यकर्ता मर्माहत हैं। नेताजी गरीब शोषित वंचित हर समाज के नेता थे उनके कार्यकाल में बेरोजगारी भत्ता कन्या विद्याधन जैसी कल्याणकारी योजनाएं शुरू हुई। सैनिक के सम्मान में उनके घर उनका शव आने की परंपरा शुरू हुई वरना पहले टोपी आती थी। उनके अधूरे सपना को पूरा करना और समाजवादी पार्टी को और मजबूती प्रदान करना ही हर कार्यकर्ता का लक्ष्य और संकल्प होना चाहिए। इस दौरान अनिल यादव, प्रमोद यादव अम्बरीश यादव, मदन यादव, रमेश यादव, सुनील यादव सोनू समेत नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।