Search
Close this search box.

आजमगढ़ में नकल कराने वाले गिरोह के सॉल्वर समेत दो गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Share:

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में एसटीएफ लखनऊ और आजमगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने नकल कराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दो मोबाइल व कूटरचित आधार कार्ड बरामद किया। दोनों से पूछताछ जारी है।

पुलिस ने शहर कोतवाली क्षेत्र के एसवीएस कॉलेज हाफिजपुर में रविवार को आयोजित पीईटी में अभ्यर्थी अनिल यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी ग्राम मौलागंज थाना पनियरा जनपद महराजगंज की जगह सॉल्वर प्रवीण कुमार पंकज पुत्र प्रकाश चौरसिया ग्राम गोछारी गोपालपुर जिला खगड़िया बिहार बैठकर परीक्षा देता मिला। दस्तावेज मिलान में पुष्टि होने पर प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया गया।

20 हजार रुपये की लालच में बना सॉल्वर

मूल परीक्षार्थी अनिल केंद्र के बाहर मौजूद था, जिसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया गया। सॉल्वर प्रवीण कुमार पंकज के पास से प्राप्त ओएमआर शीट, उत्तर पत्रांक एवं प्रश्न पुस्तिका व कूटरचित रचित आधार कार्ड जो अनिल यादव मौलागंज महाराजगंज उप्र के पते का फोटो कूटरचित पाया गया।

आजमगढ़ में गिरफ्तार सॉल्वर गैंग का सदस्य
आरोपियों ने बताया कि यह फर्जी आधार कार्ड है। हम लोग सॉल्वर के कार्य के लिए कूटरचना कर तैयार करते हैं। समस्त कागजात व प्रपत्र पुलिस ने कब्जे में ले लिया। अभ्यर्थी अनिल को देखकर सॉल्वर प्रवीण ने उसकी पहचान की।

पूछताछ में प्रवीण कुमार पंकज ने बताया कि वह 14 अक्तूबर को आजमगढ़ आया था। यहां उसे विशाल राजपूत निवासी गोरखपुर ने बुलाया था। उसी ने अनिल के बदले परीक्षा देने को कहा था। जिसके एवज में मुझे परीक्षा के बाद 20 हजार रुपये देने को कहा गया था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news