Search
Close this search box.

शाही सवारियों संग सुरों के सफर का सजा कार्निवाल, शहरवासियों ने की अनलिमिटेड मस्ती

Share:

Prayagraj News :  सिविल लाइंस में अमर उजाला शुभ लाभ कार्निवाल का शुभारंभ हुआ।

शाही सवारियों के साथ सुरों का अनूठा सफर रविवार की शाम दीपोत्सव की चकाचौंध के बीच कार्निवाल बच्चों, महिलाओं, युवाओं के लिए खुशियों की बहार लेकर छा गया।  हर किसी को लुभाने और दिल को छू जाने वाले इस छह दिवसीय अमर उजाला शुभ लाभ शापिंग कार्निवॉल की शुरुआत पहली बार गंगा आरती से हुई। इसके बाद उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सूबे के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और शहर पश्चिमी के विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह ने ढोल-नगाड़े के साथ दीप जलाकर और हरी झंडी दिखाकर किया।

इसी के साथ ऊंट, घोड़े, बग्घी की सवारी करने के लिए परिवार के सदस्यों, दोस्तों के साथ लोग निकल पड़े। पत्थर गिरजाघर से आगे इस कार्निवॉल में दाखिल होते ही बच्चों की पहली नजर बग्घी, घोड़े-ऊंटों की शाही सवारी पर जब पड़ रही थी, तब उनके चेहरे की खुशी देखते बन रही थी। भव्य मुक्ताकाशीय मंच पर शाम सात बजे शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगा आरती से हुई।

Prayagraj News : अमर उजाला शुभलाभ कार्निवाल का शुभारंभ गंगा आरती के साथ हुआ।

जय त्रिवेणी जय प्रयाग के अध्यक्ष प्रदीप पांडेय, आचार्य कृष्ण दत्त तिवारी, आचार्य हरि पांडेय के आचार्यत्व में पं. आशुतोष पाठक, प्रत्यक्ष पांडेय, यशराज शर्मा, बरह्मानंद तिवारी, जय शर्मा ने गंगा आरती की। इनके बाद प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना उर्मिला शर्मा ने बंदिश के बोल- डमरू हरिकर बाजे… पर नृत्यमय शिव स्तुति की। इसके बाद ठुमरी की पारंपरिक बंदिश मग रोको ना रे सांवरिया… पर उन्होंने भावपूर्ण थिरकन से हर किसी का ध्यान खींचा।
Prayagraj News :  कार्निवाल में फ्लैग दिखाकर सवारियों को रवाना करते अतिथि।

अंत में राग कलावती में तराना पर लयकारी, छंद, तिहाइयां, टुकड़े और चक्करदार की मोहक प्रस्तुति की। फिर बारी आई गजल गायक आशुतोष श्रीवास्तव की। उन्होंने चांदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसे बाल… की प्रस्तुति से जमकर तालियां बटोरीं। इनके बाद कोरस ग्रुप के आशुतोष माहेश्वरी, इलाहाबाद म्यूजिक क्लब के डॉ. एसपी सिंह ने गीतों से मंत्रमुग्ध कर दिया। संचालन सौरभ ने किया।
Prayagraj News :  कार्निवाल में सवारियों को रवाना करते अतिथि।

हर रोज कूपन दिखाकर कीजिए ऊंट-घोड़े की मुफ्त सवारी
अमर उजाला शापिंग कार्निवॉल का अखबार में प्रकाशित कूपन लाने पर ऊंट, घोड़े, बग्घी और रेल की मुफ्त सवारी बच्चे कर सकेंगे। इस सवारियों के साथ दीपोत्सव की खुशियों की सौगात हर परिवार को मिल सके, इसकी पूरी कोशिश की गई है। ऐसे में अगर आप अमर उजाला के पाठक हैं तो कार्निवॉल में आते समय कूपन लाना न भूलें।
Prayagraj News :  कार्निवाल में सवारी का आनंद लेते मंत्री नंदी और पूर्वमंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह।

कार्निवॉल सेल्फी प्वाइंट यादें सहेजने के लिए खास
प्रयागराज। इस कार्निवॉल को यादगार बनाने के लिए मंच के पास सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। इसमें आप खरीददारी संग संगीत का आनंद लेने के साथ ही परिवार और दोस्तों के साथ सेल्फी लेकर यादगार पलों को सहेज सकेंगे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news