स्नातक व्यक्तिगत परीक्षा बंद करने के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को चौधरी चरण सिंह विवि में हंगामा किया। उन्होंने कुलपति को ज्ञापन देकर व्यक्तिगत परीक्षा फिर से शुरू करने की मांग की।
चौधरी चरण सिंह विवि ने कॉलेजों में खाली पड़ी स्नातक सीटों को भरने के लिए इस वर्ष से स्नातक व्यक्तिगत परीक्षा बंद कर दी है। इसके विरोध में छात्र आंदोलन कर रहे हैं। शनिवार को आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विवि में जमकर हंगामा किया। इसके बाद विवि की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला को ज्ञापन देकर व्यक्तिगत परीक्षा फिर से शुरू करने की मांग उठाई।
आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक तरफ जहां शिक्षा सरल और सुलभ होनी चाहिए, वही व्यक्तिगत स्नातक परीक्षा को बंद करने से ग्रामीण अंचल के लाखों छात्र-छात्राओं को शिक्षा से दूर किया जा रहा है। साफ जाहिर है कि प्राइवेट कॉलेजों को फायदा पहुंचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। विश्विद्यालय द्वारा शिक्षक और बुनियादी सुविधाओं रहित निजी कॉलेजों के हित में लिए गए इस फैसले से आम आदमी पार्टी सहमत नहीं है और इसे पुनर्स्थापित करने की मांग करती है। ऐसा नहीं होने पर आप कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे।
इस अवसर पर एस राजवंशी, एसके शर्मा, जूही त्यागी, गुरमिंदर सिंह, यूथ विंग जिलाध्यक्ष तेजस चौहान, मोहम्मद शुएब, मनोज शर्मा, करन अग्रवाल, सलीम मंसूरी, शिव कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।