Search
Close this search box.

खूबसूरत होंठों के लिए अपनाएं ये उपाय

Share:

Monsoon Lip Care Tips For Soft Lips-होंठ फटने की समस्या से मानसून में आप भी हैं परेशान? इन लिप केयर टिप्स को करें फॉलो

खूबसूरत होंठ भला किसे नहीं चाहिए! हम सब चाहते हैं कि हमारे होंठ खूबसूरत दिखें लेकिन सच कहा जाए तो हम में से बहुत कम लोग ही अपने होंठों का अलग से ध्यान रखते हैं। बल्कि हम में से कुछ तो होंठों की समस्या पर गौर भी नहीं फरमाते। यही वजह है कि होंठों से संबंधित समस्याएं अगर बढ़ जाती हैं तो ठीक होने में थोड़ा समय लेती हैं। लेकिन कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखकर हम न सिर्फ़ होंठों से जुड़ी समस्याओं को ठीक कर सकते हैं, बल्कि रोजमर्रा के जीवन में भी अपने होंठों की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं और वह दिन दूर नहीं रहेगा जब आते- जाते लोग कह उठेंगे कि वाह इसके होंठ कितने खूबसूरत हैं!

सामान्य होंठ समस्याएं और उनके कारण –

आमतौर पर लोगों को लिप ड्राईनेस, क्रैकिंग, दर्द, सुन्न हो जाना, छाले पड़ जाना और सूजन जैसी समस्या होती है, जो आम होंठ समस्याओं के अंतर्गत आती हैं। यदि होंठों में दर्द भी है तो यह तेज, जलता हुआ या चोट पहुंचाने वाला जैसा महसूस होता है। होंठ के लक्षणों के कई कारण हैं; वे हल्के से लेकर गंभीर तक होते हैं। होंठ के लक्षणों का समय व्यापक रूप से अलग होता है, और यह कई सारें कारणों पर निर्भर करता है। एलर्जी के रिएक्शन या चोट के कारण होने वाले लक्षण अक्सर अचानक शुरू होते हैं, जबकि किसी बीमारी की वजह से हुए लक्षण समय के साथ विकसित हो सकते हैं और बार- बार आ सकते हैं।

किसी चोट की वजह से भी होंठ में परेशानी के लक्षण हो सकते हैं, जैसे कि अपने होंठों को काटना या गर्म खाना खाने से जलाना। कई दफ़ा, एनीमिया या हर्पीज सिम्प्लेक्स वायरस से संक्रमण की वजह से भी होंठों में समस्या हो जाती है। यहां तक ​​कि एक आम संक्रमण भी होंठ के लक्षणों का कारण बन सकता है। ठंड और शुष्क मौसम, संक्रमण, पोषण संबंधी कमियों या दवा के विपरीत प्रभाव की वजह से भी होंठों में समस्या आ सकती है।

होंठ के लक्षणों का एक दुर्लभ लेकिन संभावित कारण जानलेवा कैंसर है। लेकिन अधिकांश होंठ लक्षण किसी गंभीर स्थिति का संकेत नहीं होते हैं और इन्हें ठीक करने में बहुत परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। ये कम पानी पीने, सही डाइट न लेने की वजह से ड्राई हो जाते हैं, इन पर पपड़ी जमने लगती है और कई बार खून भी निकलने लगता है। हम में से बहुत कम लोगों को यह पता होगा कि होंठों में रोमछिद्र (पोर्स) नहीं होते और इसलिए इन्हें अलग से सही पोषण और हाइड्रेशन की ज़रूरत पड़ती है।

सामान्य होंठ समस्याएं और उनके कारण निम्नलिखित हैं:

1. फटे होंठ –

फटे होंठ आमतौर पर लार, होंठों को चाटने, मसालेदार तीखे भोजन और ठंडे, ड्राई मौसम के कारण होते हैं। सर्दियों के आते ही हम में से अधिकतर को फटे होंठों का सामना करना पड़ता है, जो ड्राई होने के साथ ही लिप्स के स्किन की परत को बाहर निकालने लगते हैं, और कई बार सूजन भी हो जाती है। ये कई बार लाल और पपड़ीनुमा हो जाते हैं। कई बार होंठों से खून भी बाहर निकलने लगता है और दर्द की वजह से बुरा हाल हो जाता है। फटे होंठों को भी कहा जाता है, जो बहुत आम परेशानी है और अमूमन ठंडे, ड्राई मौसम की वजह से होता है। इसके इलाज के लिए हमें अपने होंठों को पूरी तरह से हाइड्रेट रखने की ज़रूरत पड़ती है!

close-up of baby dry chapped lips

2. विभाजन –

चूंकि, हमारे होंठ मुलायम और डेलिकेट स्किन से बने होते हैं तो ये कुछ स्थितियों में बड़ी आसानी से क्रैक होकर विभाजित हो जाते हैं। हालांकि, यह दर्द भरा होने के साथ ही खून निकालने वाला भी हो सकता है, लेकिन इसे गंभीर समस्या नहीं माना जाता है। लेकिन यह समस्या परेशान करने वाली ज़रूर हो सकती है, इसलिए विभाजित होंठों को समझना और इसे ठीक करना ज़रूरी है। फटे होंठ, चोट लगने, डिहाईड्रेशन, विटामिन और मिनरल की कमी, एलर्जी और सूरज की तेज किरणें विभाजित होंठों का कारण हैं। इसके इलाज के लिए हमें भरपूर पानी पीने और अपने होंठों को चाटने से बचाने की ज़रूरत है।

Splitting

3. लिपस्टिक ब्लीडिंग –

आपने लिपस्टिक लगायी लेकिन यह होंठों से निकलने लगी! जाहिर सी बात है कि आपको थोड़ी शर्मिंदगी महसूस होगी। कोई भी नहीं चाहता कि वह बार- बार अपनी लिपस्टिक के लेयर को छूकर ठीक करता रहे, यह काफ़ी अनकम्फर्टेबल भी लगता है। इसके लिए तो सबसे पहले अदृश्य लिप लाइनर लगाएं और उसके बाद कंसीलर ताकि आपकी लिपस्टिक के नीचे कलर्ड कैनवास तैयार हो जाए और यह प्राइमर की तरह काम भी करेगा। इसके बाद ही होंठों के बीच से शुरुआत करके लिपस्टिक लगाना शुरू करें और पूरा होने के बाद टिश्यू पेपर को होंठों पर हल्के से रखें और ऊपर से ट्रांसलूसेंट पाउडर टैप करके ब्लॉट करें। इससे लिपस्टिक होंठों पर अच्छी तरह से सेट हो जाती है।

chapped, or cracked, dry lips that have lost moisture because of dehydration

4. मुंह के छाले -मुंह के छाले लाल रंग के लिक्विड से भरे फफोले होते हैं जो मुंह के पास होंठों पर बनते हैं। ये अमूमन पैच में बनते हैं। मुंह के छाले दो हफ़्ते या उससे अधिक समय तक बने रह सकते हैं।एक आम वायरस जिसे हर्पीज सिम्प्लेक्स कहा जाता है, मुंह के छालों का कारण है। किसी के करीब आने से यह फ़ैल सकता है, खास कर किस करने से। जब ये दिखाई नहीं देते हैं, तब भी संक्रामक होते हैं और फ़ैल सकते हैं। बुखार, ठंड, सूरज की रोशनी, तनाव, एग्जिमा जैसी समस्याओं की वजह से मुंह के छाले बढ़ सकते हैं। इसे ठीक करने के लिए डॉक्टर के पास जाना ज़रूरी है, थोड़े से आराम के लिए आप पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ ऑइंटमेंट और क्रीम भी कारगर हो सकते हैं लेकिन डॉक्टर की परामर्श के बाद ही इस्तेमाल करना सही रहता है।

young man with a cold sore on his lip

अपने होंठों पर गुलाबी रंगत सभी चाहते हैं लेकिन इसकी देखभाल की कोशिश कम ही करते हैं। आपको अगर गुलाबी खूबसूरत होंठ चाहिए तो आपको अपने होंठों पर उतना ही ध्यान देना होगा, जितना ध्यान आप अपने चेहरे पर देते हैं। गुलाबी होंठ पाने के लिए आप उपरोक्त बताए हुए सरल और प्रभावी लिप केयर टिप्स को अपनाइए और अपने खूबसूरत गुलाबी होंठों के साथ आत्मविश्वास का पर्याय बन जाइए। फिर भी यदि आप अपने होंठों को लेकर संतुष्ट नहीं हैं तो वक्त है कि आप किसी अच्छे डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें।

आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा

 

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news