हार का सीजन चल रहा है। ऐसे में लोगों को ट्रेन की टिकट लेने में खासा दिक्कत हो रही है। रेलवे प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए दो और त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इनका ठहराव वाराणसी स्टेशन पर भी होगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि गाड़ी नंबर 04004 दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन दिल्ली जंक्शन से 22 अक्तूबर को चलाई जाएगी। जो दिल्ली से 2:20 बजे चलेगी और विभिन्न स्टेशनों से होते हुए वाराणसी स्टेशन पर भी रुकने के बाद दरभंगा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन 28 अक्तूूबर तक दो फेरे में चलाई जाएगी।
इसी तरह 04003 दरभंगा -दिल्ली एक्सप्रेस 6.20 बजे 23 अक्तूबर से 29 अक्तूबर तक दो फेरे में चलाई जाएगी। इस ट्रेन का भी ठहराव वाराणसी में होगा। उन्होंने बताया कि 04678 फिरोजपुर-पटना स्पेशल 25 और 28 अक्तूबर तक दो फेरे में चलाई जाएगी। यह ट्रेन फिरोजपुर कैंट से 1.25 बजे चलेगी। जो विभिन्न स्टेशनों से होते हुए वाराणसी में रुकने के बाद पटना जंक्शन के लिए रवाना होगी। वहीं, गाड़ी संख्या 04677 पटना-फिरोजपुर स्पेशल ट्रेन से 23 से 29 अक्तूबर तक दो फेरे में चलाई जाएगी। यह ट्रेन सात बजे रवाना होगी और विभिन्न स्टेशनों से होते हुए वाराणसी में रुकने के बाद पटना जंक्शन के लिए रवाना होगी।