Search
Close this search box.

घर में ऐसे बनाएं मूंग दाल की खीर, जानें बनाने का तरीका

Share:

moong dal sweet, घर पर ऐसे बना कर खाएं स्वादिष्ट मूंग दाल की खीर, जानें  रेसिपी - how to make moong dal kheer south indian sweet - Navbharat Times

 

  • चावल- ½ कप
  • इलायची पाउडर- ½ छोटा चम्मच
  • घी- 2 चम्मच
  • पानी- 3 कप
  • बादाम- 1 चम्मच
  • किशमिश- 1 चम्मच
  • मूंग दाल- ¼ कप
  • दूध- 2 कप
  • गुड़- ½ कप
  • गर्म दूध में भिगोया हुआ- केसर
  • काजू- 1 चम्मच

 

मूंग दाल की खीर बनाने की आसान विधि:

 

  • मूंग दाल की खीर बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में घी डालकर गर्म करें।
  • अब इसमें काजू और बादाम डालकर हल्का भूनकर आंच बंद करके इसमें किशमिश डालकर अच्छे से मिला दें।
  • अब इसी पैन में मूंग दाल और चावल डालकर सुनहरा होने तक भूनें।
  • अगर आप चावल और दाल को भूनना नहीं चाहते हैं तो इसकी जगह आप दाल और चावल को पानी के साथ मिलाकर कुकर में डालकर धीमी आंच पर 2 से 3 सीटी लगा लें।
  • जब यह पक जाए तो इसे निकालकर अलग रख दें।
  • अब एक दूसरे पैन में घी डालकर उसमें पके हुए चावल और मूंग दाल डालें।
  • इसमें गुड़ डालकर धीमी आंच पर उसे घुलने दें।
  • जब गुड़ अच्छे से घुल जाए और मिश्रण गाढ़ा हो जाए तो इसमें इलायची पाउडर और केसर डालें।
  • इसे 2 से 3 मिनट तक और पकाएं फिर आंच बंद कर दें।
  • अब इस मिश्रण में भुने हुए काजू, किशमिश और बादाम मिलाएं।
  • अब इसमें उबला हुआ ठंडा किया हुआ दूध मिलाएं।
  • आपकी टेस्टी हेल्दी खीर बनकर बिल्कुल तैयार है।
  • आप इसे फ्रीज में ठंडा करके सर्व करें।

 

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news