जर, जोरू और जमीन की रक्षा सुनिश्चित करने वाले ब्रह्मेश्वर सिंह उर्फ मुखिया जी को शहादत दिवस के अवसर पर बुधवार को याद किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर कोई कार्यक्रम भले ही नहीं हो, लेकिन तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर ओर ब्रह्मेश्वर मुखिया छाए हुए हैं तथा बड़े पैमाने पर लोग संख्या में लोग उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। लोग अपने-अपने तरीके से क्रांतिकारी किसान नेता और परशुराम भक्त ब्रह्मेश्वर सिंह को याद कर रहे हैं।
सौरभ सिप्पी ने उन्हें नमन करते हुए कहा कि नक्सलियों पर नकेल कसने वाले, किसानों की आवाज बुलंद करने वाले, जर जोरू जमीन की रक्षा सुनिश्चित करने वाले शहीद बाबा वीर ब्रह्मेश्वर सिंह सदैव एक योद्धा के रूप में पूजे जाएंगे। शारीरिक रूप से हम सबके बीच नहीं हैं, लेकिन सदैव अमर रहकर ब्रह्म रूप में हम लोगों का मार्गदर्शन करते रहेंगे। राष्ट्रवादी कार्यकर्ता विक्रम सिंह डायनामाइट ने कहा कि रणवीर सेना के संस्थापक परशुराम भक्त शहीद ब्रह्मेश्वर सिंह ने ना केवल नक्सलियों पर लगाम लगाया, बल्कि हमेशा से किसानों की रक्षा करते हैं। किसानों की आवाज बुलंद करते रहे, इसी के प्रतिफल क्रूरतम तरीके से सरेआम उनकी हत्या कर दी गई। लेकिन आज भी वह हम सबके बीच हैं और पीड़ित किसानों को संघर्ष का आत्मबल देने वाले प्रेरणा स्रोत हैं।
