महाराणा प्रताप स्मारक समिति मोती मगरी की ओर से ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया पर 2 जून को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 482वीं जयंती गरिमामय तरीके से मनाई जाएगी।
समिति सचिव सतीश शर्मा ने बताया कि समिति अध्यक्ष लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के निर्देश पर मोती मगरी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक को बहुरंगी रोशनी से सजा दिया गया है। प्रताप स्मारक पर सभी महानुभावों के लिए छांव-शीतल पेयजल, कुर्सी इत्यादि की व्यवस्था कर दी गई है। जयंती के दिन समिति अध्यक्ष लक्ष्यराज सिंह मोती मगरी पर चेतकारुढ़ महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर विधि-विधान के साथ विशेष पूजा-अर्चना कर 482 किलो के लड्डू का भोग धराया जाएगा। महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष 482 दीप प्रज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे।
इस अवसर पर पैलेस बैंड, आर्मी बैंड, पुलिस बैंड, महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल बैंड और बोहरा बैंड द्वारा स्वागत वादन किया जाएगा। 2 जून को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक प्रवेश निशुल्क रहेगा।