Search
Close this search box.

उत्तराखंड : कोलकाता से राफ्टिंग करने आए 8 पर्यटकों की राफ्ट शिवपुरी में पलटी, एक की मौत11

Share:

Uttarakhand Rafting Accident: कोलकाता से राफ्टिंग करने आए 8 पर्यटकों.

 

उत्तराखंड के ऋषिकेश में कोलकाता से आए 16 लोगों के समूह में से परिवार के साथ राफ्टिंग कर रहे आठ पर्यटकों से भरी एक राफ्ट के शिवपुरी में गंगा में पलट गई। रात के गाइड ने सभी लोगों को निकाल लिया लेकिन इसमें से एक पर्यटक की माैत हो गई।

कोलकाता निवासी 62 वर्षीय शुभाशीष वर्मन अपनी तीन बेटियों सहित 8 लोगों के समूह साथ रेड चिली कंपनी की राफ्ट से मंगलवार सुबह 10.30 बजे शिवपुरी से ऋषिकेश तक राफ्टिंग के लिए निकले ही थे कि 11.15 बजे कुछ ही दूरी पर रोलर कोस्टर नामक स्थान पर उनकी राफ्ट पलट गई। इसके बाद राफ्ट के गाइड ने सभी 8 लोगों को बाहर निकाल लिया था। जिन्हें दूसरी राफ्ट के माध्यम से लाया ही जा रहा था कि शुभाशीष की हालत बिगड़ गई। उसे आपातकालीन सेवा 108 द्वारा राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शुभाशीष अपने पूरे परिवार के साथ हरिद्वार और ऋषिकेश घूमने के साथ राफ्टिंग करने के लिए आए थे। इस ग्रुप में कुल 16 लोगों थे, जो कि दो राफ्टों के माध्यम से राफ्टिंग कर रहे थे। इसमें से एक राफ्ट के साथ हादसा हो गया, जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है।

राफ्टिंग कंपनी के संचालक अरविंद भारद्वाज ने बताया कि इन पर्यटकों की बुकिंग ऑनलाइन के माध्यम से की गई थी। घटना की सूचना मिलते ही टिहरी जनपद के खेल साहसिक अधिकारी खुशहाल सिंह नेगी भी मौके पर पहुंचे। उनका कहना है कि अभी जलस्तर कम होने के कारण राफ्टिंग को खोल दिया गया था, जिसके परिणाम स्वरूप राफ्टिंग करने वाले संख्या में ऋषिकेश पहुंच रहे थे लेकिन आज सुबह यह हादसा हो गया। इसकी जांच की जा रही है। इसमें अधिकारियों द्वारा जो निर्णय लिया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news