Search
Close this search box.

काशी में आज योगी-शाह: महाकाल लोक का वाराणसी के शिवालयों में होगा सीधा प्रसारण , प्रशासन अलर्ट

Share:

सीएम योगी आदित्यनाथ-गृहमंत्री अमित शाह

सीएम योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी आएंगे। बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह भी आज काशी में रहेंगे। बिहार के छपरा में लोक नायक जयप्रकाश की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में वाराणसी के जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे। करीब दो घंटे के काशी प्रवास में वे सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों के साथ अलग अलग बैठक करेंगे। इस बैठक के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल भी वाराणसी पहुंचेंगे।

योगी आदित्यनाथ, अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को अपराह्न सवा तीन बजे वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां सबसे पहले वाराणसी के विकास और आगामी परियोजनाओं को लेकर बैठक करेंगे। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होेंगे। इसके बाद यहां काशी क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ वे निकाय चुनाव की तैयारियों पर बैठक करेंगे। इस दौरान वे गुजरात चुनाव में काशी के जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। इसके बाद वे काशी विश्वनाथ धाम भी जा सकते हैं। गृहमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है।

Amit Shah in Baramulla
काशी के शिवालयों में भी होगा सीधा प्रसारण
उज्जैन में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महाकाल लोक लोकार्पण का सीधा प्रसारण काशी में कराने के लिए सोमवार को सिगरा गुलाब बाग स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक हुई। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कराने के लिए वाराणसी जिले एवं महानगर की आठों विधानसभाओं के एक-एक प्रमुख देवालय एवं शिवालयों पर एलइडी स्क्रीन लगाई जाएगी।
इसमें महानगर के 33 मंडलों में प्रत्येक मंडल में स्थित दो शिवालयों व देवालयों पर इस कार्यक्रम को देखने के  लिए काशी के संत, महात्मा एवं विभूतियों को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल, पिंडरा विधायक डा. अवधेश सिंह, महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, अशोक तिवारी, नवरत राठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news