Search
Close this search box.

Home Loan: होम लोन पर 0.30 फीसदी तक छूट देगा एसबीआई, ग्राहक चार अक्तूबर से 31 जनवरी तक उठा सकेंगे लाभ

Share:

Sbi Will Give Discount Of Up To 0.30 Percent On Home Loan Know Details - Home  Loan: होम लोन पर 0.30 फीसदी तक छूट देगा एसबीआई, ग्राहक चार अक्तूबर से 31  जनवरी

बैंक ने कहा कि जिन ग्राहकों का सिबिल स्कोर 800 या इससे ज्यादा है, उनको 8.40 फीसदी की दर से होम लोन मिलेगा। जिनका स्कोर 750 से 799 है, उनको 0.25 फीसदी का फायदा मिलेगा। यानी उनकी ब्याज दर 8.65 से घटकर 8.40 फीसदी हो जाएगी। जिनका स्कोर 700 से 749 के बीच है उनको 0.20 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा।

त्योहारी मौसम में एसबीआई ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। इसने होम लोन पर ब्याज दरों में 0.15 से 0.30 फीसदी तक की कटौती की है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, यह ऑफर चार अक्तूबर, 2022 से 31 जनवरी, 2023 तक लागू रहेगा। इसके तहत ग्राहकों को अब 8.40 की दर से लोन मिलेगा। अभी यह 8.55 से 9.05 फीसदी ब्याज पर मिल रहा है। हालांकि, यह सिबिल स्कोर पर निर्भर करेगा।

बैंक ने कहा कि जिन ग्राहकों का सिबिल स्कोर 800 या इससे ज्यादा है, उनको 8.40 फीसदी की दर से होम लोन मिलेगा। जिनका स्कोर 750 से 799 है, उनको 0.25 फीसदी का फायदा मिलेगा। यानी उनकी ब्याज दर 8.65 से घटकर 8.40 फीसदी हो जाएगी। जिनका स्कोर 700 से 749 के बीच है उनको 0.20 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। उन्हें 8.75 के बजाय 8.55 फीसदी की दर से होम लोन मिलेगा। जिनका स्कोर 700 से कम है, उन्हें कोई फायदा नहीं मिलेगा। बैंक ने कहा कि यह छूट होम लोन, टॉप अप लोन व प्रापर्टी के एवज में लिए जाने वाले कर्ज पर भी है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 0.20 फीसदी महंगा किया कर्ज
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कर्ज की दरों में 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। सोमवार को इसने कहा कि इसकी कर्ज की सीमांत लागत उधारी दर (एमसीएलआर) अब 7.80 फीसदी होगी, जो पहले 7.60 फीसदी हुआ करती थी। यह दर ऑटो, होम और पर्सनल लोन पर लागू होगी। बैंक के इस कदम से उसके ग्राहकों के लिए कर्ज लेना महंगा हो जाएगा। इसके पहले भी कई बैंकों ने इस महीने के पहले हफ्ते में ब्याज दरें बढ़ा दी थीं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news