केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि मुलायम सिंह यादव जी के निधन से उत्तर प्रदेश व राष्ट्रीय राजनीति में एक बड़ी रिक्तता आयी है। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके पुत्र अखिलेश यादव जी व परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की।
वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कल सैफई जाकर नेताजी को श्रद्धांजलि देंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कल 11 अक्टूबर को वे पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव जी को श्रद्धांजलि देने और अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के सैफई में रहेंगे।
इससे पहले अपने शोक संदेश में शाह ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे भारतीय राजनीति के एक युग का अंत बताया था।
शाह ने ट्वीट कर शोक संदेश में कहा, “मुलायम सिंह यादव जी अपने अद्वितीय राजनीतिक कौशल से दशकों तक राजनीति में सक्रिय रहे। आपातकाल में उन्होंने लोकतंत्र की पुनर्स्थापना के लिए बुलंद आवाज उठाई। वह सदैव एक जमीन से जुड़े जननेता के रूप में याद किए जाएँगे। उनका निधन भारतीय राजनीति के एक युग का अंत है। दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति शांति शांति।”