भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में एसएसबी 20 वी बटालियन ने तस्करी कर नेपाल ले जा रहे दाल व चीनी लदे तीन ट्रैक्टर को पकड़ा है।घोड़ासहन के समीप भंगहा एसएसबी कैंप के जवानों ने सुबह गुप्त सूचना के आधार पर संतपुर कवैया मार्ग पर उक्त कारवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव के बीच कच्ची सड़क से तीन ट्रैक्टर पर लदे 95 बोरा मसूर दाल एवं 115 बोरा चीनी को तस्करी कर नेपाल ले जाया जा रहा था।एसएसबी के जवानो ने कारवाई करते माल लदे तीनो ट्रैक्टरो को जब्त कर लिया।जब्त की गई सामग्री का अनुमानित मूल्य ट्रैक्ट्रर समेत करीब 22 लाख रुपये बतायी जा रही है।
एसएसबी भंगहा कैम्प के कंपनी कमांडर रविकांत ने बताया कि इस दौरान मौके से एक तस्कर को भी पकड़ा गया है।जबकि अन्य तस्कर भागने में सफल रहे।पकड़े गये तस्कर से आवश्यक पूछताछ की जा रही है।वही जब्त सामग्री को आवश्यक कारवाई के पश्चात मोतिहारी कस्टम कार्यालय को सुपुर्द किया जायेगा।एसएसबी के इस कारवाई के बाद सीमा पर सक्रिय तस्कर सिंडिकेटो में काफी हडकंप मचा हुआ है।