Search
Close this search box.

मोमिनपुर हिंसा पर शुभेंदु ने केंद्रीय गृहमंत्री व राज्यपाल को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की

Share:

suvendu adhikari

कोलकाता के इकबालपुर थाना अंतर्गत मोमिनपुर इलाके में नबी जयंती को लेकर दो समुदायों के बीच उत्पन्न तनाव और हिंसा को लेकर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। उन्होंने इसकी प्रति राज्यपाल ला गणेशन को भी भेजी है, जिसमें केन्द्र से हस्तक्षेप का अनुरोध कर राज्य में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है।

शुभेंदु ने अपने पत्र में लिखा है कि 24 घंटे से लगातार रुक रुक कर हिंसा होती रही। योजनाबद्ध तरीके से हिंदू समुदाय के घरों में आगजनी, तोड़फोड़, बमबारी और पथराव होते रहे लेकिन पुलिस हालात को संभालने और कड़ी कार्रवाई के बजाय खबर को दबाने में जुटी हुई थी। उन्होंने प्रशासन की विफलता को रेखांकित करते हुए कहा है कि अगर केन्द्र सरकार हस्तक्षेप नहीं करेगी तो जान माल की सुरक्षा नहीं हो सकेगी। उन्होंने तत्काल इस मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की है और जोर देकर कहा है कि बंगाल में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती होनी चाहिए।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news