अपने बेतुके बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मुरादाबाद लोकसभा से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एसटी हसन ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या नियंत्रण पर दिए बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने सवाल किया है कि जिनके दो से ज्यादा बच्चे हो जाएंगे क्या उन्हें मार देंगे या उनके मां-बाप को सजा दी जाएगी।
दरअसल, चार दिन पूर्व विजयदशमी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत ने अपने वक्तव्य में जनसंख्या विस्फोट को लेकर निशाना साधा था। जिसके बाद देशभर में सियासत तेज हो गई है। मोहन भागवत ने कहा था कि जनसंख्या के असंतुलन के कारण भारत ने गंभीर परिणाम भुगता हैं। उन्होंने आगे कहा कि लोगों को शिक्षित करो, जनसंख्या घट जाएगी।
रविवार को एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने कहा कि क्या लो सोशल इकनोमिक ग्रुप जनसंख्या बढ़ाते हैं। जनसंख्या किसी विशेष मजहब के लोग नहीं बढ़ाते, इसलिए टारगेटेड आरोप न लगाए जाए। उन्होंने कहा कि हिंदू भाइयों को यह कहकर डराया जाता है कि मुसलमानों की आबादी बहुत हो जाएगी। मैं पूछना चाहता हूं कि जिनके दो से ज्यादा बच्चे हो जायेंगे तो क्या उन्हें मार देंगे या उनके मां-बाप को सजा दी जाएगी।