उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने उप्र रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रांतीय अधिवेशन में शनिवार को कहा कि प्रदेश में रोडवेज की हालत कुछ ही अच्छी है। इसे ज्यादा खराब तो नहीं, लेकिन अच्छा भी नहीं कह सकते हैं।
निराला नगर में दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में विशिष्ठ अतिथि मनीष गुप्ता ने कहा कि रोडवेज कर्मचारी अपनी बातों को रखने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म रोडवेज कर्मचारी संघ को मानता है। इस मंच से अपनी बात को सरकार तक पहुंचाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कार्यरत हजारों की संख्या में रोडवेज कर्मचारी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं, तो प्रदेश सरकार जल्द ही उनकी बातों पर कोई न कोई निर्णय करेगी। अधिवेशन में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आये हुए कर्मचारी नेताओं की बातों को वह भी सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्र संगठनमंत्री अनुपम, प्रांतीय उपाध्यक्ष राकेश सिंह, महानगर उपाध्यक्ष महेन्द्र दीक्षित सहित तमाम प्रमुख दायित्वधारी कार्यकर्ता एवं प्रदेश से आये कर्मचारी नेता मौजूद रहें।